NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA (बिहार)
पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है
पटना नगर निगम (MCP) के एक कर्मचारी को पीटने के आरोप में मेयर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना सोमवार की है, जब पटना के मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर साहू के बाउंसरों ने रजनीश कुमार नामक राजस्व कर्मचारी को उठा लिया और उसकी पिटाई कर दी। रजनीश कुमार ने अगम कुआं थाने में शिशिर साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
- Advertisement -
पटना नगर निगम (#MCP) के एक कर्मचारी को पीटने के आरोप में मेयर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।#Patna pic.twitter.com/jAaGoq7ubg
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 15, 2023
शिशिर के खिलाफ एफआईआर
पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पटना नगर निगम के राजस्व विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर है और शहर के अजीमाबाद कार्यालय में तैनात है। शिकायत के अनुसार, कुछ बाउंसरों ने उसे उठाया और सीता के कार्यालय-सह-निवास पर ले गए। शिशिर के साथ राजस्व अधिकारी रिजवान अंसारी और एक निजी सहायक सोनू वहां मौजूद थे।
पीड़ित रजनीश ने क्या कहा?
रजनीश कुमार ने कहा, “मुझे वहां ले जाया गया, शिशिर ने बाउंसरों से मेरा चश्मा हटाने को कहा और मुझे पीटा। इसलिए मैंने उनके खिलाफ अगम कुआं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।”
Report By :- NEHA PANDEY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA (बिहार)