Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

‘मेयर मां’ का लाडला बेटा इतने रौब में! पहले तो निगम कर्मचारी को उठवाया फिर जमकर की पिटाई

0 190

NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA (बिहार)

पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है

पटना नगर निगम (MCP) के एक कर्मचारी को पीटने के आरोप में मेयर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना सोमवार की है, जब पटना के मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर साहू के बाउंसरों ने रजनीश कुमार नामक राजस्व कर्मचारी को उठा लिया और उसकी पिटाई कर दी। रजनीश कुमार ने अगम कुआं थाने में शिशिर साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

- Advertisement -

शिशिर के खिलाफ एफआईआर

पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पटना नगर निगम के राजस्व विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर है और शहर के अजीमाबाद कार्यालय में तैनात है। शिकायत के अनुसार, कुछ बाउंसरों ने उसे उठाया और सीता के कार्यालय-सह-निवास पर ले गए। शिशिर के साथ राजस्व अधिकारी रिजवान अंसारी और एक निजी सहायक सोनू वहां मौजूद थे।

patna mayor sita sahu will face floor test on third time bihar politics : पटना  मेयर सीता साहू तीसरी बार करेंगी अविश्वास प्रस्ताव का सामना

पीड़ित रजनीश ने क्या कहा?

रजनीश कुमार ने कहा, “मुझे वहां ले जाया गया, शिशिर ने बाउंसरों से मेरा चश्मा हटाने को कहा और मुझे पीटा। इसलिए मैंने उनके खिलाफ अगम कुआं पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।”

Report By :- NEHA PANDEY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA (बिहार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309