Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

1 SP, 3 डीएसपी व 2 दर्जन महिला पुलिसकर्मी 4 घंटे तक ढूंढती रही युवती का सिर, नहीं मिला

0 357

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

ओरमांझी के पलाश पतरा जंगल से रविवार को एक युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद सोमवार काे भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 4 घंटे तक 3 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और 2 दर्जन महिला सिपाही युवती का सिर ढूंढ़ते रहे। सिटी डीएसपी अमित सिंह, मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद व ओरमांझी थानेदार श्यामकिशोर महतो के काफी प्रयास के बाद भी काेई सफलता नहीं मिली, इस कारण युवती की पहचान भी नहीं हाे सकी।

- Advertisement -

डीएसपी और इंस्पेक्टर रिम्स पहुंचकर पाेस्टमार्टम करनेवाले डाॅक्टरों की टीम से भी बातचीत की। मालूम हो कि 3 जनवरी को ओरमांझी के साईंनाथ यूनिवर्सिटी के पास जिराबार गांव स्थित पलाश पतरा से पुलिस ने रविवार को सिर कटा हुआ एक युवती का शव बरामद की थी। शव मिलने के बाद से पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल के आसपास स्थित नदी, नाले, खेत व पलाश पतरा के जंगलाें में सिर की तलाश की जा रही है। सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि फिलहाल सिर के बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही युवती की पहचान हाे पाई है।

  • सिर नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रही मृतका की पहचान
  • मृतका और अपराधियाें के बारे में  फोन करके दें जानकारी
  • SSP- 9431706136, CITY SP – 9431706137, RURAL SP- 9431706138, ORMANJHI THANA, 9431706183

25 हजार देने का ऐलान…

मृतका और अपराधियाें के बारे में 9431706183 पर फोन करके दें जानकारी

 

ओरमांझी में युवती की हत्या करने वाले अपराधियाें के बारे में जानकारी देने वाले काे 25 हजार रुपए इनाम देने की घाेषणा साेमवार काे रांची पुलिस की ओर से की गई है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा किया है कि काेई भी व्यक्ति एसएसपी, ग्रामीण एसपी, सिल्ली डीएसपी या ओरमांझी थाना प्रभारी के सरकारी नंबर 943170683 पर फाेन कर युवती की पहचान और अपराधियाें के बारे में सूचना दे सकता है।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309