CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
माइनिंग ऑफिसर बनकर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से चार पिस्टल और भारी मात्रा में गोली बरामद किया है।
बरामद किये गये सभी हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी लोग दो बोलेरो में सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सिदरोल पेट्रोल पंप के पास मौजूद थे। वहां से बालू लदे ट्रक को रोककर ड्राइवर को हथियार दिखाकर चेकिंग कर रहे थे और पैसे वसूल रहे थे। रुपए नहीं देने पर ड्राइवर के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया गया। इसी दौरान एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
Report By :- RIYA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI