Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा सुशांत के अकाउंट से रिया के भाई शौविक के खाते में ट्रांसफर किए गए थे 15 करोड़

0 353

मुम्बई:– सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई (CBI) जांच शुरू हो गई है। इस मामले में बीते रोज रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। ED के दफ्तर में रिया (RIYA) चक्रवर्ती के साथ उनके पिता, सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (SHRUTI MODI) मौजूद रहे। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप लगाया है। रिया के भाई शौविक के साथ करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई जिसमें कई खुलासे किए गए हैं।

सुशांत, रिया अपने भाई के साथ

शौविक की बैंक डिटेल्स से सामने आया है कि उनके खाते में सुशांत के खाते से कई बार पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। हालांकि सुशांत के खाते से कभी कोई बड़ा ट्रांजेक्शन नहीं किया गया लेकिन कई ट्रांजेक्शन साफ नजर आ रहे हैं। सुशांत के खाते से शौविक के खाते में सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन 40000 रुपये का 10 जून, 2019 को किया गया।

- Advertisement -

शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती

इसके अलावा इससे कम रुपये के कई ट्रांसजेक्शन किए गए। वहीं बिहार पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने यह जानकारी दी है कि वह अपना अकाउंट बंद करना चाहते थे। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले बैंक से अपने खाते को बंद करने के लिए कहा था और वह नया खाते खोलने के लिए कहा था। रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे।

रिया, शोविक और सुशांत

खबरों की मानें तो सुशांत सिंह अपने खाते से लगातार निकल रहे पैसों को लेकर काफी चिंतित थे। सुशांत को इस बात की जानकारी थी कि उनके रुपये का गलत इस्तेमाल हो रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की अच्छी दोस्ती थी। दोनों साथ में समय बिताया करते थे और पार्टी भी किया करते थे।

सुशांत सिंह राजपूत

बता दें कि बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा मुंबई के अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज किया था। हालांकि अब यह केस सीबीआई के पास ट्रांसफर किया जा चुका है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309