कांटा टोली से 15 वर्षीय युवक अबू जैद लापता , परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल, पिता नमाज में मांग रहे अपने बेटे की सलामती की दुआ
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
सदर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला कांटा टोली के 15 वर्षीय युवक अबू जैद कुरैशी उर्फ मिंटू 11 अक्टूबर से लापता है उनके पिता नईम अंसारी और उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है कांटा टोली कुरैशी समाज के लोगों ने भी रांची समेत पूरे झारखंड के लोगों से निवेदन किया है कि मिंटू को जल्द से जल्द खोजने में मदद करें लापता मिंटू का पिछले 10 दिनों से कहीं पता नहीं चल पाया है
- Advertisement -
अबू जैद कुरैशी उर्फ मिंटू के पिता नईम कुरैशी का कहना है कि पिछले 10 दिनों से वह अपने बेटे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं जब भी दरवाजे खुलने की आहट होती है तो एहसास होता है कि उनका खोया हुआ बेटा वापस आ गया अबू जैद का पूरा परिवार इन दिनों काफी मायूस नजर आ रहा है पूरे घर में सन्नाटा पसरा हुआ है अबू जैद के पूरे परिवार की नजर सिर्फ घर के बाहर दरवाजे पर टिकी रहती है कि कैसे उनका बेटा घर के दरवाजे से अंदर आ जाए 15 वर्षीय लापता अबू जैद कुरैशी उर्फ मिंटू के पड़ोसी का भी कहना है कि वह काफी मिलनसार था और लोगों की मदद करने में आगे रहता था उसके लापता होने से मिंटू के दोस्त भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं अब तो उनकी आंखें भी अपने दोस्त को तलाश करते करते थक गई है, अबू जैद कुरैशी उर्फ मिंटू के परिवार वाले और उनके दोस्त अल्लाह से दुआ करते हैं उनका खोया हुआ बेटा सही सलामत जल्द से जल्द घर वापस आ जाए
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI