Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

2 युवकों ने नशा खिलाकर 16 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेप

0 1,137

CRIME DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

16 Year Old Girl Gangarape In Dholpur Rajasthan - 16 साल की युवती के साथ 4  दरिदों ने की दरिंदगी | Patrika Newsबिहार के बांका में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ के समीप दो युवकों ने 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग लड़की बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। किसी तरह युवकों के चंगुल से छुटकर किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने थाने में घटना की शिकायत दी है।

पीड़ित लड़की ने बताया कि लाइन होटल के समीप दो युवक जबरन उसे घसीटते हुए ले गए। गैंगरेप से पहले युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे नशा खिला दिया था। पंजवारा थाना प्रभारी मुरलीधर साह ने बताया कि शिकायत दर्ज करली गई है। घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -

Report By :- NEHA MALLICK, CRIME DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309