CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के अरगोड़ा इलाके में अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह सरे राह एक व्यापारी को लूट लिया गया है। कोलकाता से सोना लेकर कर लौट रहे जेवर कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा के साथ लूट की घटना हुई है। लूटे गये जेवरात की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही। जहां यह घटना घटी है वहां अरगोड़ा थाना 1 किलोमीटर की दूरी पर है।
जेवर कारोबारी जितेंद्र कुमार वर्मा हमेशा की तरह कोलकाता से जेवर लेकर रांची पहुंचे थे। स्कूटी से हरमू विद्यापति नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस बीच तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हरमू बायपास रोड के हरमू बिजली ऑफिस के सामने बीच सड़क पर हथियार के बल उनसे सोना लूट लिया। अपराधियों ने कारोबारी के माथा पर अपराधियों ने पिस्तौल तान दिया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पूरे इलाके की नाकेबंदी कर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। हालांकि अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अपराधियों के भागने वाली रूट की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
स्टेशन से ही कर रहे थे रेकी, पुलिस की आशंका-अपने भी हैं शामिल
पुलिस को आशंका है कि घटना को अंजाम देने में कारोबारी के अपने लोग भी शामिल हैं। अपराधी को पता था कि ये जेवर लेकर लौट रहे हैं। रेलवे स्टेशन से ही कारोबारी की रेकी की गई है और हरमू बायपास में मौका मिलते ही उन पर हमला किया गया है। इसमें तीन आरोपी शामिल थे। एक जहां बाइक ड्राइव कर रहा था वहीं दो नीचे उतर कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI