पीएलएफआई के 3 नक्सली दिलजले, सुलेमान, सुखदेव गिरफ्तार, पुलिस ने दो 303 बोर का मिसफायर कारतूस, दो 9 एमएम बोर का जिंदा कारतूस, 13 पीएलएफआई पर्चा, पांच मोबाइल बरामद किया
CRIME DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI
पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से पुलिस ने जिंदा गोलियां भी बरामद की। इनकी गिरफ्तारी मुरहू थाना क्षेत्र से की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों रंगदारी वसूलने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं।
- पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों रंगदारी वसूलने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं
- दो 303 बोर का मिसफायर कारतूस, दो 9 एमएम बोर का जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में चाईबासा निवासी जोसेफ कोनगाड़ी उर्फ दिलजले, खूंटी निवासी सुलेमान सुरीन उर्फ सुले और खूंटी के ही रहने वाले सुखदेव पूर्ति शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों ही मुरहू थाना क्षेत्र के बुंडू ममाइल जंगल की ओर आए हुए हैं। पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से दो 303 बोर का मिसफायर कारतूस, दो 9 एमएम बोर का जिंदा कारतूस, 13 पीएलएफआई पर्चा, पांच मोबाइल बरामद किया गया।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, KHUNTI