Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, 3 महिला समेत 4 की दर्दनाक मौत, 4 घायल

0 1,184

NEWS DESK, NATION EXPRESS, गुमला 

गुमला कार से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.  मृतको में तीन महिलाएं हैं जबकि एक पुरूष शामिल है. जबकि 4 लोग घायल हैं, उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

- Advertisement -

मृतकों में महिला दुकानदार ज्योतिष ईन्दवार उर्फ ज्योति देवी (40 वर्ष) गांव कामडारा, कृपा तोपनो (45 वर्ष) बेरथिला बरला (40 वर्ष) दोनों सुरहू पहान टोली गांव निवासी और बसंत नाग (55 वर्ष) गांव कामडारा बरटोली का नाम शामिल है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी एलिना सुरीन गांव सुरहू पहान टोली, जोलडेन नाग और उसकी पत्नी लुसिया तोपनो दोनों कामडारा बरटोली, जिरामनी केरकेट्टा गांव बम्हन्डीह को गंभीरा अवस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है की इनोवा सवार रांची के सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल अपनी पुत्री के साथ सिमडेगा से रांची लौट रहे थे। इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक बाइक सवार ने उन्हें चकमा दे दिया। जिसके कारण अनियंत्रित इनोवा कार गुमटी के दुकान को चकनाचुर करते हुये करीब 100 फीट हवा में उड़ते हुये खेत में जा पहुंची। घटना के समय अधिकांश घायल व मृतक बैंकिंग कार्य के लिये बैंक व गुमटी के आसपास खड़े थे। सभी को कार ने रौंद दिया।

गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, अनुमंडल, प्रखंड सह अंचल प्रशासन व ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुये सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में महिला कृपा व बेरथिला की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि गुमटी दुकानदार महिला ज्योतिष की मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। वहीं मृतक बसंत की मौत रेफरल अस्पताल कोनबीर ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना में इनोवा सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Report By :- SNEHA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, गुमला 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309