Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार ,

0 257

दिनांक 12.072020 को वरीय पदाधिकारी की मदद से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ खूंखार अपराधकर्मी चुटिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमा हुए हैं , जिनकी योजना भयंकर डाका डालने एवं कुछ व्यक्तियों की हत्या करने की है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा आजमध्य रात्रि में चुटिया थानांतर्गत पावर हाउस के पास एक मकान से 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं 10 हथियार बरामद किया गया

*गिरफ्तार अपराधियों के नाम :*

1. अभिजित कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह , पिता रामजीत सिंह , सा० तेतुलमारी जिरो सिम , थाना तेतुलमारी , ज़िला धनबाद

- Advertisement -

2. अजय सिंह , पिता गंगाधर सिंह , सा० सोसो नवागढ़ , थाना सिकिदिरी , ज़िला राँची

3. जगत कुमार उर्फ लक्की उर्फ गोलू , पिता सत्यप्रकाश लाल , सा० चुटिया पावर हाउस , थाना चुटिया , ज़िला राँची

4. शिवनारायण महतो , पिता दिलेश्वर महतो , सा० हेसल मझला टोली , थाना अनगड़ा , ज़िला राँची एवं

5. समीर कुमार बाग्ची उर्फ कल्लु बंगाली , पिता प्रविर कुमार बाग्ची , सा० रातू कामड़े , थाना रातू , ज़िला राँची

*बरामद हथियार / सामानों की विवरणी :*

1. 7.65 एम०एम० का पिस्टल – 06 पीस

2. आठ चक्रीय रिवाल्वर – 01 पीस

3. छ: चक्रीय रिवाल्वर – 01 पीस

4. देशी कट्टा – 2 पीस

5. 7.65 का गोली – 37 पीस 10

6. 3.15 का गोली – 3 पीस

7. 9 एम०एम० का गोली – 3 पीस

8. नगद – 84000 रुपये

9. चार पहिया वाहन – 01

10. दो पहिया वाहन – 01

11. बियर की बोतल – 03

12. प्लास्टिक का गिलास – 06

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309