Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

चावल और चिकन खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार

0 461

लातेहार:- हेरहंज ब्लॉक स्थित तासु पंचायत के भड़गांव में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए। ग्रामीणों की मदद से शनिवार को बेहोशी की हालत में सातों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पांच की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया। परिवार ने शुक्रवार की रात चिकन और चावल खाया था।

बीमार परिजनों में कैलू भुइयां (55), कबूतरी देवी (50), फगुनी देवी (35), बबलू कुमार भुइयां (20), उपेन्द्र भुइयां (17), अंकित कुमार (8) समेत सात लाेग शामिल हैं। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक उड़िया ने बताया कि परिजनों के अनुसार उनकी तबीयत रात में ही बिगड़ने लगी थी। पर इसे लोगों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। सुबह सभी उल्टी और बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे।

- Advertisement -

Report :- Zeeshan Alam (Latehar)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309