Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

70 साल के डॉक्टर सीताराम साह ने इलाज के दौरान मंगलवार को रांची के राम प्यारी अस्पताल में दम तोड़ दिया, कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था

0 322

NISHA SINGH, NATION EXPRESS DESK, RANCHI :- कोरोनावायरस  (CORONA VIRUS) के संक्रमण से दुमका (DUMKA) में पहली मौत हुई है। शहर के सदर अस्पताल (SADAR HOSPITAL) में करीब 40 साल तक कार्यरत रहे 70 साल के डॉक्टर सीताराम साह (DR. SITARAM SAH) ने इलाज के दौरान मंगलवार को रांची के राम प्यारी अस्पताल (RAM PYARI HOSPITAL) में दम तोड़ दिया। डॉक्टर में आठ दिन पहले कोरोनावायरस की पुष्टि के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। डॉक्टर की मौत के बाद प्रोटोकॉल (PROTOCOL) के तहत रांची में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव (CORONA POSITIVE)आने के बाद उन्हें दुमका के कोविड अस्पताल (COVID HOSPITAL)  में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत नाजुक होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के प्राइवेट अस्पताल (PRIVATE HOSPITAL) में भर्ती कराया गया था। यहां वे वेंटिलेटर पर थे। करीब 40 साल तक सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज करने के बाद वे सेवानिवृत्त हो गए थे और शहर के ही नापित पाड़ा में निजी क्लीनिक चला रहे थे। बता दें कि दुमका जिले में अब तक 263 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिनमें से 142 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक मौत के बाद अन्य 120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जिले के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

One dies from cold, fever in Nilphamari; physician tests 'corona ...

राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 323 हुआ
राज्य में कोरोनावायरस से अब तक 323 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक 98 मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है। पूर्वी सिंहभूम के अलावा राजधानी रांची में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

Report By :- NISHA SINGH, NATION EXPRESS DESK, RANCHI 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309