8 साल के बच्चे ने 112 पर किया कॉल : पुलिस अंकल मम्मी फांसी लगा रही है, प्लीज मेरी मम्मी को बचा लीजिए, पुलिस ने हीरो की तरह 9 मिनट में मारी एंट्री, बचाई जान
NEWS DESK, NATION EXPRESS, हरियाणा
हरियाणा पुलिस सेवा-सुरक्षा-सहयोग के लिए जानी जाती है और जब ये स्लोगन सही मायनों में चरितार्थ होता है तो कही ना कहीं पुलिस के प्रति लोगों के मन मे एक सम्मान की भावना जागृत करता है. ऐसा ही वाकया कैथल में हुआ जब एक 8 साल के बच्चे ने 112 पर कॉल किया. बच्चे की कॉल पर पुलिस कर्मचारियों ने मात्र 9 मिनट में मौके पर पहुंच एक महिला की जान बचाई, जिसके लिए पुलिस कप्तान मकसूद अहमद ने सम्बंधित पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया है.
- Advertisement -
24 मार्च को व्हीकल नं. 387 पर तैनात एसआई शमशेर सिंह, एचसी विनोद कुमार व एसपीओ जोरा सिंह को 112 पर कॉल प्राप्त हुई कि डिफेंस कॉलोनी कैथल में अपने घर में एक महिला फांसी लगाने के लिए फंदा तैयार कर रही है. इस सूचना पर ईआरवी पर तैनात स्टाफ त्वरित व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक जाम से निकलते हुए मात्र 9 मिनट में मौके पर पहुंच गया. पुलिस कर्मियों नेे महिला से बातचीत करके उसे समझा-बुझाकर उसकी जान बचाई.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महिला के अन्य परिजनों और आमजनों ने महिला की जान बचाने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई केे लिए पुलिस कर्मियों को सराहा और धन्यवाद देते हुए डायल 112 प्रोजेक्ट की प्रशंसा की गई थी. महिला की जान बचा कर श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने कार्यालय में एसपी मकसूद अहमद द्वारा उन्हें नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एसपी ने कही ये बात
इस मौके पर एसपी ने कहा कि अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी इस प्रकार कर्तव्यनिष्ठा से बेहतरीन डयुटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए. कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को आगे भी निरंतर रुप से सम्मानित किया जाएगा.