Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मां से रुपये लेने के लिए बेटे ने रचा अपने अपहरण का ड्रामा: ‘गब्बर’ से फोन कराकर मांगी 5 लाख फिरौती

0 381

NEWS DESK, NATION EXPRESS, आगरा

आगरा में एक युवक ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच डाला। इसमें उसने अपने दोस्त की मदद ली। पुलिस ने झूठे अपहरण का खुलासा किया तो उसके परिवार के लोग हैरान रह गए।

आगरा में मां से रुपये लेने के लिए बेटे ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच दिया। पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए दोस्त से भाई को फोन करा दिया। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकेशन पता की। इसके बाद युवक को दोस्त के साथ पकड़ लिया और दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। न्यू आगरा के नगला पदी निवासी सचिन पायल कारीगर है। उसकी पत्नी अपने मायके मथुरा के राया स्थित गांव आराखेड़ा में थी। सोमवार को सचिन पत्नी को लेने घर से निकला था। कुछ देर बाद ही सचिन के मोबाइल से उसके बड़े भाई राहुल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया है।

- Advertisement -

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

उसकी सलामती चाहते हो तो एक घंटे में पांच लाख रुपये लेकर आ जाओ। अगर, पुलिस को सूचना दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। सचिन की बहन प्रीति ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद सचिन की लोकेशन निकाली। सर्विलांस की मदद ली गई। कॉल डिटेल भी निकाली गई।

दुकान बेचकर आए थे सात लाख रुपये

सीओ हरीपर्वत एएसपी सत्य नरायन ने बताया कि सचिन और उसके दोस्त अरतौनी निवासी गब्बर को पकड़ लिया गया। पूछताछ में सचिन ने बताया कि बहन की शादी होने वाली है। इसके लिए जुलाई में अपनी दुकान को सात लाख रुपये में बेच दिया था। यह रुपये मां के खाते में जमा थे।

Child Kidnapped, Drama For Six Hours - छह घंटे तक चलता रहा मासूम के अपहरण  का ड्रामा - Amar Ujala Hindi News Liveउसने व्यापार करने के लिए मां से रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया। इस पर उसने अपहरण का नाटक किया। सचिन ने अपने दोस्त गब्बर को फिरौती की रकम में से एक लाख रुपये देने का वादा किया। वह लालच में साथ में आ गया। आरोपियों के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऑटो बदल-बदलकर भरतपुर जाने की थी तैयारी

रुनकता में मिलने के बाद आरोपियों ने कॉल किया था। इसके बाद वह अपनी लोकेशन बदलते रहे। ऑटो बदल-बदल कर बैठने लगे। वह भरतपुर की तरफ जा रहे थे, जिससे लगे कि उनका राजस्थान के गैंग ने अपहरण कर लिया है। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
Report By :- AFSHA ANJUM, NEWS DESK, NATION EXPRESS, आगरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309