Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

SSP से नहीं संभल रही है राजधानी की कानून व्यवस्था : रांची बनी अपराध की राजधानी, आज दिनदहाड़े मछली कारोबारी से 55 हजार की लूट

0 598

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अब मछली कारोबारी के हाथ से 55 हजार लूटकर फरार हुए अपराधी

 * राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल राजधानी की कानून-व्यवस्था पर सवाल

* राजधानी रांची को किसकी नजर लग गयी है न तो आम लोग समझ पा रहे हैं और न यहां का पुलिस प्रशासन

* अपराधी एक के बाद एक घटना को दे रहे हैं अंजाम

* रांची के एसएसपी को अपराध नियंत्रण के लिए उठाना होगा ठोस कदम

* शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों को देने होंगे कड़े निर्देश

- Advertisement -

झारखंड की राजधानी रांची मे इन दिनों अपराधियों के दिल से रांची पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है यही तो वजह है कि अब अपराधी लूट और डकैती के लिए अंधेरे का इंतजार नहीं करते बल्कि अब सूरज की रोशनी में भी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टिलरी के पास दिनदहाड़े युवक से 6 लाख रुपए की लूट लिए !

Ranchi: दिनदहाड़े अपराधियों ने बिल्डर हितेंद्र सिंह के कर्मचारी रंजीत सिंह से 6 लाख की लूट। - NEWS APPRAISAL

उसके कुछ दिन बाद ही रांची के व्यवसायी निजाम कबाड़ी के बेटे से कश्मीर वस्त्रालय के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने 3.50 लाख  लूट लिए, ये दोनों पुलिस केस को सुलझा भी नहीं पाई थी कि राजधानी रांची के डिबडीह के पास आज फिर एक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया

रांची के मेनरोड में दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग लेकर भागा अपराधी, घटना CCTV में कैद

वही फिर एक बार मंगलवार की शाम झारखंड की राजधानी रांची गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में कालू लामा गैंग के लोगों ने बिट्टू खान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी !बिट्टू खान हत्याकांड में कालू लामा गिरोह का हाथ! अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस ने झोंकी ताकत, hand of kalu lama gang in bittu khan murder case in ranchi

राजधानी रांची में लूट, छिनतई की घटना बढ़ती ही जा रही है। हर दिन एक नये किस्से सामने आ रहे हैं। इसी बीच आज भी बाइक सवार अपराधियों ने एक मछली व्यवसाई के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसाई से 55 हजार रूपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है पैसे लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल और सेटेलाइट चौक के आस-पास की है। जानकारी के मुताबकि बाइक में अपराधी थे। उनके पास हथियार था, जिसके बल पर दोनों ने घटना को अंजाम दिया। जगरनाथपुर थाना और डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

सवाल ये है कि आखिर रांची के लोगों को कब तक अपराधियों के खौफ में जीने पर मजबूर रहना पड़ेगा. कब तक पुलिस के हाथ इन अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचेंगे देखते हैं.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309