4 फीट रास्ते का लफ़ड़ा , डेढ़ लाख की सुपारी, कटार का वार और नवाब खत्म… पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने खोला राज़
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
हरिहरगंज के सतगांवा में जस्मुद्दीन अंसारी हत्या कांड का हुआ खुलासा,,मुख्य अपराधी अब्दुल रमजान गिरफ्तार
महज चार फीट रास्ते के लफड़े में हुई हत्या ने पूरे सतगांवा गांव को हिला दिया था। अब इस हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो सहयोगी सैफुल्लाह खान और इरफान अंसारी की तलाश जारी है।
- Advertisement -
घटना कैसे हुई
पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गांव में 45 वर्षीय जस्मुद्दीन अंसारी उर्फ नावाब की किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी थी। मृतक गांव में वेल्डिंग की दुकान चलाता था। अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को हरिहरगंज थाना में कांड संख्या 129/2025 दर्ज की गई। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत दर्ज हुआ था।
चार फीट रास्ते को लेकर बढ़ा लफड़ा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की वजह महज चार फीट रास्ते का विवाद था। जस्मुद्दीन और उसके पड़ोसी इरफान अंसारी के बीच यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था। दोनों के बीच समझौता हुआ था कि घर निर्माण के दौरान आठ फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा जाएगा, जिसमें चार फीट जमीन जस्मुद्दीन और चार फीट जमीन इरफान देगा। लेकिन जस्मुद्दीन ने घर बनाते समय अपनी ओर से रास्ता नहीं छोड़ा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।
हत्या की साजिश और सुपारी
इसी विवाद के बाद इरफान अंसारी ने अपने पड़ोसी जस्मुद्दीन की हत्या की साजिश रची। उसने तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव निवासी अब्दुल रमजान (26 वर्ष) और बिहार के औरंगाबाद निवासी सैफुल्लाह खान (30 वर्ष) को हत्या के लिए सुपारी दी। पुलिस के अनुसार, इरफान ने दोनों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें 50 हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर हरिहरगंज थाना प्रभारी चन्दन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए 2 नवंबर को हरिहरगंज बाजार से अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि यह वारदात इरफान अंसारी के कहने पर की गई थी।
बरामद हुआ हथियार और सबूत
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कटार (जो नारियल काटने में इस्तेमाल होती है), खून से सने कपड़े और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या के वक्त तीनों आरोपी मौके पर मौजूद थे।
पुलिस टीम की भूमिका
इस खुलासे में थाना प्रभारी चन्दन कुमार, अनुसंधानकर्ता अविनाश कुमार, एसआई संतोष कुमार, कुमार सौरभ, राकेश कुमार सिंह, आरक्षी संजय कुमार रजक और सशस्त्र बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जल्द गिरफ्त में होंगे फरार आरोपी
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि फरार आरोपियों सैफुल्लाह खान और इरफान अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस को भरोसा है कि दोनों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Report By :- SONALI YADAV, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI