Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राँची रेलवे स्टेशन से एक युवती का अपहरण…. पुलिस की छापेमारी जारी

0 177

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह चार बजे की है, जब युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से ट्रेन में रांची आई थी. स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों मां-बेटी ऑटो पकड़ने के लिए बाहर निकली ही थीं कि तभी एक ऑटो में सवार बदमाशों ने युवती को अगवा कर लिया.

क्या है पूरा मामला

- Advertisement -

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से रांची ट्रेन में आई थी. दोनों स्टेशन से बाहर निकलीं और ऑटो की तलाश में थीं. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने ऑटो से युवती को अगवा कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद युवती की मां ने चुटिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेव खंगाल रही पुलिस

Ludhiana News: शादी का झांसा देकर नाबालिग व युवती का अपहरण, पुलिस ने शुरू  की तलाश - Kidnapping of minor and girl on the pretext of marriage in  Ludhiana police started search

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका था. पुलिस को आशंका है कि युवती गुमला जिले की निवासी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस घटना को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं और जल्द ही युवती को बरामद करने की उम्मीद है.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309