CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह चार बजे की है, जब युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से ट्रेन में रांची आई थी. स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों मां-बेटी ऑटो पकड़ने के लिए बाहर निकली ही थीं कि तभी एक ऑटो में सवार बदमाशों ने युवती को अगवा कर लिया.
क्या है पूरा मामला
- Advertisement -
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से रांची ट्रेन में आई थी. दोनों स्टेशन से बाहर निकलीं और ऑटो की तलाश में थीं. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने ऑटो से युवती को अगवा कर लिया और फरार हो गए. घटना के बाद युवती की मां ने चुटिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेव खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका था. पुलिस को आशंका है कि युवती गुमला जिले की निवासी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस घटना को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं और जल्द ही युवती को बरामद करने की उम्मीद है.
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI