Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के डोरंडा कॉलेज में जोरदार बम विस्फोट से दहशत, परिसर में मची अफरातफरी… पुलिस ने शुरू की जांच

0 171

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची स्थित डोरंडा कॉलेज परिसर में बुधवार दोपहर हुए एक जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज के पिछले हिस्से में हुए धमाके की आवाज सुनते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि जिस स्थान पर विस्फोट हुआ, वहां कोई छात्र या कर्मचारी नहीं था। इस धमाके के कारण बाथरूम के दरवाजे में लगे शीशे टूटकर जमीन पर बिखर गए। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन तुरंत हरकत में आया। कॉलेज के प्रिंसिपल ने तत्काल डोरंडा थाने को घटना की सूचना दी। डोरंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। परिसर के संवेदनशील हिस्सों की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में घटनास्थल पर ऐसे अवशेष मिले हैं, जिनसे देसी बम के उपयोग की आशंका मजबूत होती है। हालांकि इस बात की भी जांच की जा रही है कि धमाके के लिए किसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था या नहीं। इसके लिए फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

A powerful explosion at Doranda College in Ranchi caused panic; police launched an investigation. - Ranchi News in Hindi
कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि घटना गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि धमाका करने वाले की पहचान की जा सके। इसके साथ ही कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है और छात्रों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
डोरंडा कॉलेज में जोरदार धमाका, मच गया हड़कंप; क्या बोली पुलिस

- Advertisement -

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में शरारती तत्वों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि धमाके का उद्देश्य भय का माहौल बनाना था या इसके पीछे कोई और मंशा थी। पुलिस ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309