Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

A. S PUBLIC SCHOOL में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का जश्न : ध्वजारोहण के बाद गायन, नृत्य और छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा

0 1,295

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में देश भक्ति के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के कई स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी हुए ! वहीं, रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी मे स्थित ए एस पब्लिक स्कूल में आज धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के पर्व कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्या, उप प्राचार्या, स्कूल शिक्षिका, अकादमिक अधिकारी एवं विद्यालय के हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया !

- Advertisement -

ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ देशभक्ति गीतों एवं नव निर्माण की राह प्रशस्त करते हुए सामूहिक गीतों के मधुर संगीत द्वारा हुआ,आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी,  हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत किया। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के जश्न में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले नर्सरी के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ! हारिस ताहा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, शाहिद हवारी ने शहीद भगत सिंह, आहन हुसैन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, माहिरा कौसर पुलिस और असरा फातमा भारत माता की वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह रही थी !

ए एस पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें सब से पहले छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन ने मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ किया गया।

वहीं, एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान ने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य बच्चों के हाथों में है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, जिसे हमें बरकरार रखना है। एक अच्छा नागरिक बन कर देश हित में हमेशा आगे बढ़ते रहें, बच्चों से मैं यही कहना चाहूंगा। श्री मसीहुद्दीन खान  ने कहा कि मेरी और मेरे स्कूल की कोशिश है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना जाए। पढ़ाई जरूरी है लेकिन उससे पहले जरूरी है एक अच्छा इंसान बनना। हम जो भी कार्यक्रम करते हैं, उसमें कोशिश करते हैं कि समाज को एक संदेश मिले। हम आज के दिन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। प्रिंसिपल मसीहुद्दीन खान ने कहा के यही है हमारे देश के रोल मॉडल जिनका किरदार हमारे स्कूल के नर्सरी के बच्चों ने अभिनय किया है !

देखिए, कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें…

Report By :- SONIA SINGH, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309