CRIME DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र
नए तरीके से सेक्स करने के चक्कर में हो गई प्रेमी की मौत, पोर्न फिल्म देख लिया था आइडिया
एक अजीबोगरीब मौत का मामला सामने आया है । बता दें कि नागपुर में सेक्स के दौरान एक युवक की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक , युवक की महिला पार्टनर ने उसे कुर्सी से बांध रखा था । वहीं , पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि बीते गुरूवार को महिला और युवक एक लॉज में रूके हुए थे , महिला शादीशुदा है और उसका युवक से लंबे समय से अफेयर चल रहा था । महिला एक बच्चे की मां भी है । 5 साल चल रहा था दोनों में अफेयर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार , बीते गुरूवार को युवक और महिला नागपुर के खापरखेड़ा के एक लॉज में ठहरे हुए थे । पिछले 5 साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था । वहीं खापरखेड़ा पहुंचे में महिला ने युवक से शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवक के हाथ – पैर को नायलॉन की रस्सी के जरिए कुर्सी से बांध दिए थे । इसके अलावा महिला ने एक और रस्सी युवक के गले में बांध दी थी । युवक के बांधे के दौरान ही महिला वाशरूम चली गई थी । इसी दौरान जिस कुर्सी से युवक को बांधा गया था , वह किसी कारणवश फिसल गई । कुर्सी गिरते ही युवक के गले में बंधी रस्सी टाइट हो गई और युवक की मौत हो गई ।
जमीन पर बेहोश पड़ा दिखा युवक जानकारी के अनुसार , जब महिला कमरे में वापस लौटी , तो उसने पार्टनर को जमीन पर बेहोश पाया । महिला ने तुरंत लॉज के रूम सर्विस को बुलाया । मौके पर पहुंचे रूम सर्विस के स्टाफ ने युवक की रस्सी खोली । इसके बाद जानकारी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई । मौके बारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया । महिला ने अपने अफेयर की बात की स्वीकार मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने अफेयर की बात स्वीकार कर ली है । हालांकि , सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद , 2018 से भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अपराध नहीं है । फिलहाल , पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और लॉज में मौजूद स्टाफ , वेटर और अन्य लोगों से पूछताछ भी की है ।
Report By :- MAMTA SHARMA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र