मुंबई-पुणे में आसमानी आफत, ठाणे समेत पूरे उत्तरी कोंकण में 24 घंटे का रेड अलर्ट, तेलंगाना में अब तक 30 की मौत
NEWS DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI
Mumbai Weather: हैदराबाद के बाद अब आसमानी आफत महाराष्ट्र के दो प्रमुखों शहरों मुंबई और पुणे पर टूट पड़ी है। बुधवार रात से यहां मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते पुणे के कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां घरों, सड़कों, गलियों में घुटनों तक जलजमाव हो गया है। एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है।
गुरुवार को उत्तरी कोंकण के साथ मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग, मुंबई ने बारिश को लेकर आज (15 अक्तूबर) के लिए महाराष्ट्र के उत्तरी कोंकण क्षेत्र समेत मुंबई और ठाणे को रेड अलर्ट पर रखा है।
मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा से जलजमाव हो गया है। सायन पुलिस स्टेशन और किंग्स सर्कल के पास सड़कें तालाब बन गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं हैं और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) की बसें और स्थानीय ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।
उधर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अभी भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। दोनों राज्यों में एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों राज्यों में भारी मात्रा में जान माल को नुकसान पहुंचा है। मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के बाद बिगड़े हालात में मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है।
आज भी मुंबई और ठाणे में होगी भारी बारिश
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 106.01 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि में पूर्वी उपनगरों में 69.18 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 58.36 मिमी बारिश हुई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 64.5 मिमी से 115.5 मिमी को ‘भारी बारिश’ माना जाता है और 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश को ‘बहुत भारी’ की श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी ने इससे पहले मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था और गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। उसने शहर और उपनगरों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए शुक्रवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
पुणे में 40 लोगों को बचाया गया
वहीं, पुणे के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा से जलभराव हो गया है। पुणे के बाढ़ प्रभावित नीमगांव केतकी गांव से बुधवार को 40 लोगों को बचाया गया। बारामती के एसडीओ ने बताया कि इस गांव से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं, यहां फंसे 15 लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ, इंदापुर में एक व्यक्ति तेज बहाव में फंस गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से उसे बचा लिया। पुणे के कई हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
बारिश से जुड़े हादसों में 30 की मौत, कर्नाटक में भारी क्षति
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बुधवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक में भारी बारिश हुई। तेलंगाना में हुई मौतों में से 19 मौतें तो सिर्फ ग्रेटर हैदराबाद में दर्ज की गईं हैं, जबकि चार लोग लापता हैं। पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई। वहीं, महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण दीवार ढह जाने की एक घटना में एक परिवार के चार लोगों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र: पंढरपुर में दीवार गिरने से छह की मौत
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के तट पर बुधवार को एक दीवार गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि घटना शहर के कुंभरघाट के पास दोपहर ढाई बजे हुई। सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा कि ‘मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जिनका निवास दीवार के पास था। इसके अलावा मृतकों में दो अन्य लोग भी हैं जिन्होंने बारिश से बचने के लिए आश्रय लिया था।’ एसपी ने कहा कि सोलापुर (ग्रामीण) पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
बाढ़ प्रभावित हैदराबाद में सेना बचाव अभियान में शामिल हुई
भीषण बारिश और बाढ़ प्रभावित तेलंगाना के हैदराबाद में राहत एवं बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ सेना भी शामिल हो गई है और बुधवार को कई फंसे हुए लोगों को निकाला गया। रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार ने सेना से अनुरोध किया था। इसके बाद सेना के कर्मियों ने बंदलगुडा इलाके में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई फंसे हुए लोगों को बचाया गया और बड़ी संख्या में खाने के पैकेट बांटे गए। इसमें कहा गया है कि सैन्य सहायता टीमों के साथ सेना की चिकित्सा टीमें भी हैं जो फंसे हुए लोगों को जरूरी प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता मुहैया करा रही हैं। गौरतलब है कि भारी बारिश से शहर के निचले इलाकों और अन्य जगहों पर बाढ़ आ गई है तथा 19 लोगों की मौत हो गई है। पानी की वजह से सैकड़ों लोग फंस गए हैं। एनडीआरएफ ने कहा कि उसने हैदराबाद और रंगारेड्डी जिलों से एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया है और बचाव अभियान अब भी जारी है।
पीएम मोदी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की। उन्होंने दोनों राज्यों में भारी बारिश से बने हालातों के बारे जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही भारी बारिश से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का भरोसा दिया।
गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी हैदराबाद पहुंचे
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को हैदराबाद पहुंचे। यहां पहुंचते ही वह शहर के निचले इलाकों के दौरे पर गए। इन इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले 40 सालों में हैदराबाद में इतने बुरे हालात नहीं देखे। पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है। शहर की ज्यादातर बस्तियां पानी में डूब गई हैं।
Report By :- SONALI SINGH, NATION EXPRESS BUREAU, MUMBAI