Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बच्चन परिवार के लिए खुशखबरी अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

0 274

मुम्बई:- बीते कई दिनों से कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) की मार झेल रहे बच्चन परिवार (BACCHHAN FAMILY) के लिए एक खुशखबरी है। बीते दिनों अमिताभ बच्चन, (AMITABH BACCHHAN)  ऐश्वर्या राय बच्चन (AISHWARYA ROY) और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव (CORONA TEST NEGATIVE) आया था। जिसके बाद सभी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन अभिनेता अभिषेक बच्चन (ABHISHEK BACCHHAN) अब तक अस्पताल में ही इस वायरस से जंग लड़ रहे थे। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि अभिषेक बच्चन ने भी इस वायरस को मात दे दी है। अभिषेक की हालिया कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

No discharge plans' for Abhishek Bachchan as he battles COVID-19 ...

इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सभी को बताया कि उनका कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। इसी के साथ अभिषेक ने अपने ट्वीट में सभी का आभार भी व्यक्त किया है। अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार।

- Advertisement -

बता दें कि परिवार के सदस्यों में से सबसे पहले अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या ने इस वायरस को मात दी थी। इसके बाद कुछ ही दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी इस बीमारी को मात दे दी। केवल अभिषेक बच्चन की कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन 28 दिन अस्पताल में बिताने के बाद अभिषेक ने भी कोरोना को आखिर मात दे ही दी।

 

गौरतलब है कि बीती 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके तुरंत बाद अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया।

Related imageजिसमें जया बच्चन को छोड़कर बाकी सभी परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब पूरा बच्चन परिवार इस बीमारी से सुरक्षित है।

 

Report By :- Anshita Sinha (Bollywood Desk) NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309