CRIME DESK, NATION EXPRESS, जयपुर
रिश्वत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जांच के लिए अधिकारी ने रिश्वत के तौर पर पीड़िता की अस्मत ही मांग ली। मामला जयपुर से सामने आया है, जहां एक पुलिस अफसर ने रिश्वत में युवती की अस्मत मांग ली। 30 वर्षीय पीड़िता ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने मामले का सत्यापन कर अधिकारी को रंगेहाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
बता दें कि दुष्कर्म केस की जांच के बहाने आरोपी अफसर 30 साल की पीड़िता को बार-बार अपने ऑफिस बुलाता था। पहले उसने जांच के एवज0 में रिश्वत की मांग की। जब पीड़िता ने रिश्वत नहीं दी तो जांच के नाम पर उसे बार-बार अपने ऑफिस बुलाने लगा। फिर एक दिन जांच के एवज में उसकी अस्मत मांग ली और उसे परेशान करना शुरू कर दिया। अधिकारी की हरकत से आजीज होकर पीड़िता ने 6 मार्च को आरोपी अफसर कैलाश बोहरा के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी। महिला की शिकायत सुनकर एसीबी के अधिकारी भी चौंक गए। अपने स्तर से पहले मामले का सत्यापन किया। फिर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को पीड़िता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ दबोच लिया। पीड़िता ने जवाहर सर्किल थाने में एक युवक व अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी सहित 3 मुकदमे दर्ज करवाए थे। इन मुकदमों की जांच महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में एसीपी कैलाश बोहरा कर रहे हैं। इसी जांच के एवज में अधिकारी ने पीड़िता से उसकी अस्मत मांग ली।
एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। रविवार को कैलाश बोहरा ने युवती को डीसीपी कार्यालय स्थित अपने सरकारी ऑफिस में बुलाया। कैलाश बोहरा जानता था कि छुट्टी का दिन होने की वजह से आज यहां स्टॉफ मौजूद नहीं होंगे। युवती के डीसीपी कार्यालय पहुंचने पर कैलाश ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद एसीबी की टीम वहां पहुंच गई और कैलाश बोहरा को महिला के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी कैलाश बोहरा के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
Report By :- PUJA SINHA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, जयपुर