रांची में ‘गन कल्चर’ पर एक्शन: छेड़खानी, चोरी, गाली-गलौज और ठगी करने वाला जमीन दलाल नवीन केरकेट्टा के हथियारों का लाइसेंस होगा रद्द
CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची
राँची में हथियारों के दम पर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम
राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने जमीन के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले जमीन दलाल नवीन केरकेट्टा के दो हथियारों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करते हुए एसएसपी को पत्र भेजा है। राँची एसएसपी उपायुक्त से उसका लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करेंगे। पत्र में जिक्र किया गया है कि नवीन केरकेट्टा के पास दो हथियार है,उसका उपयोग वह जमीन के कारोबार में कर सकता है।जिससे खूनी संघर्ष की आशंका है,उसे देखते हुए उसके दोनों हथियारों का लाइसेंस रद्द कर हथियार जब्त करने की अनुमति दी जाये,ताकि भविष्य में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
- Advertisement -
वह चुटिया के अयोध्यापुरी का रहने वाला है, उस पर चुटिया थाना में छेड़खानी, चोरी,गाली-गलौज,जमीन के नाम पर ठगी के पांच मामले,डोरंडा व नामकुम में जमीन के नाम पर ठगी,छेड़खानी,मारपीट व गाली गलौज, लालपुर थाना में जमीन और फिल्म बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से 58 लाख तथा नेतरहाट में एक जमीन के नाम पर 54 लाख की ठगी का आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।ठगी के आरोप में डोरंडा व नामकुम से वह दो बार जेल भी जा चुका है। वर्तमान में वह बेल पर जेल से बाहर है।वहीं कई मामलों में फरार चल रहा है।बता दें एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जमीन दलालों पर नकेल कसने का सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है,उसी के बाद उक्त कार्रवाई की गयी है।
Report By :- SHWETA JHA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची