POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
भारत में लगभग 70 दिनों से भी ज्यादा से चल रहे किसान आंदोलन पर कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ फिल्मी सितारें भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक कि विदेशी सितारे भी इस पर बयानबाजी करने से चूके नहीं। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के बाद ऑस्कर जीत चुकी अमेरिकी एक्ट्रेस सूजन सैरंडन ने भी भारतीय किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वह भारतीय किसान आंदोलन के समर्थन में हैं। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ऑस्कर विजेता अमेरिकी एक्ट्रेस सूजन ने हाल ही में किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया है जो एकदम ही सुर्खियों में आ गया है। उनके इस ट्वीट पर लोग काफी लाइक्स और रीट्वीट कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि मैं भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ी हूं। कम से कम जानने की कोशिश तो कीजिए कि वो कौन हैं और क्यों आंदोलन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सूजन 75 साल की एक अमेरिकी एक्ट्रेस, ऐक्टिविस्ट और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्हें ऑस्कर के अलावा कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें 2002 में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ में स्टार के साथ सम्मानित किया गया था। 2009 में वह स्टॉकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि 2013 में भारत में हुए 44वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया गया था।
रिहाना, मिया और ग्रेटा के ट्वीट के बाद भारत में चल रहे किसान आंदोलन दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। कई इंटरनेशनल सिलेब्स भी किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर चुके हैं। इसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ ली है। यहां तक कि विदेश मंत्रालय भी बयान जारी कर चुका है कि मामले को अच्छी तरह से जाने बिना बाहर के लोगों का इसपर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है। इसके बाद बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर कहा था कि यह हमारे देश का मामला है और इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर काम करना है।
Report By :- MADHURI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI