BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS MUMBAI
दिल का दौरा पड़ने पर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर्स ने वहां उनको मृत घोषित कर दिया. रणधीर कपूर ने भी छोटे भाई के निधन की खबर की पुष्टि की है.
अभिनेता राजीव कपूर का निधन 58 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़
ऋषि कपूर के बाद राजीव कपूर ने भी दुनिया को कहा अलविदा
हार्ट अटैक के बाद रणबीर कपूर ने चेंबर स्थित अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुंबई: दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई और दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह 58 वर्ष के थेय उन्होंने चेंबूर के इलेक्स अस्पताल में अंतिम (Rajiv Kapoor Passes Pway) सांसें ली. रणधीर कपूर अपने भाई को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही राजीव कपूर की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने पर रणधीर कपूर छोटे भाई राजीव कपूर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर्स ने वहां उनको मृत घोषित कर दिया. रणधीर कपूर ने भी छोटे भाई के निधन की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा- ‘मैंने अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो दिया है. वो अब इस दुनिया में नहीं रहा. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं अस्पताल में हूं और अपन छोटे भाई का शव लेने का इंतजार कर रहा हूं.’ दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए राजीव कपूर के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने राजीव कपूर की एक फोटो शेयर की है.
जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘रेस्ट इन पीस.’ नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए इंडस्ट्री और इंडस्ट्री से बाहर के लोग राजीव कपूर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
राजीव कपूर की मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है. तुषार कपूर सहित कई बड़े सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है. वहीं, नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर उनकी तसवीर पोस्ट कर RIP लिखा हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. रणधीर कपूर ने भाई की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने अपने सबसे छोटे भाई, राजीव को खो दिया है. वो अब नहीं रहा. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके.
Report By :- MINAKSHI SINGH, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS MUMBAI