Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

तीन दिनों की गिरावट के बाद आज हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी

0 313

बिजनेस डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली:– आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (share bazaar) बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (MUMBAI STOCK EXCHANGE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SEXSEX) 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 173.44 अंक ऊपर 38050.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NATIONAL STOCK EXCHANGE) का निफ्टी 0.72 फीसदी ऊपर 81 अंकों की तेजी के साथ 11259.40 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट

विश्लेषकों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नए रुझानों, वैश्विक संकेतों और कॉरपोरेट आय से तय होगी। पिछले सप्ताह आए वृहद आर्थिक आंकड़ों से धीमे आर्थिक सुधार और उच्च मुद्रास्फीति के संकेत मिलते हैं। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे और वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए प्रतिभागियों को सरकार से अगले दौर के राहत उपायों की उम्मीद होगी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सरकार द्वारा एक और प्रोत्साहन पैकेज के संकेत से बाजारों को फायदा होगा। वहीं दूसरी तरफ निवेशकों की कंपनी की आय पर नजर बनी रहेगी।’

- Advertisement -

Sensex Crosses 42 Thousand Mark For First Time, Nifty Also At ...
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी, जी लिमिटेड, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, आईओसी और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एसबीआई, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, रिलायंस, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो फार्मा और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक, आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और  एफएमसीजी शामिल हैं।

शेयर बाजार में कोहराम, 750 अंक तक टूटा ...

हरे निशान पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 189.17 अंक यानी 0.50 फीसदी ऊपर 38066.51 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.52 फीसदी यानी 57.65 अंकों की बढ़त के साथ 11236.05 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 433.15 अंक नीचे 37877.34 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.08 फीसदी नीचे 122.05 अंकों की गिरावट के साथ 11178.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309