AIMIM प्रत्याशी महताब आलम का रांची विधानसभा चुनाव में रहा शानदार प्रदर्शन, 3rd नंबर पर रहकर दर्ज कराई अपनी शानदार उपस्थित, छलांग थोड़ी और ऊंची होती तो पलट सकता था पासा
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
बिहार में अच्छे प्रदर्शन के बाद AIMIM ने झारखंड में भी किस्मत आजमाई लेकिन उनके हाथ केवल निराशा ही लगी, झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपने प्रत्याशी के तौर पर महताब आलम को टिकट दिया, प्रत्याशी महताब आलम ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से अपने हक में वोट करने की अपील की, चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान रांची के सभी इलाकों से पतंग छाप के कैंडिडेट महताब आलम को भरपूर प्यार और सहयोग मिला, सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाका ही नहीं चुटिया और रातू रोड में भी असदुद्दीन ओवैसी के प्रत्याशी महताब आलम को वहां के लोगों ने सर आंखों पर बैठाया,
युवा और तेज तर्रार महताब आलम राजनीति के क्षेत्र में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे थे उन्हें भरोसा था कि रांची की जनता उनका भरपूर साथ देगी, झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अब पूरी तरह सामने आ चुका है जिसमें एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है, वहीं अगर हम रांची विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीपी सिंह ने सातवीं बार जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया वहीं दूसरे नंबर पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी महुआ मांझी रही और 3rd नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी महताब आलम रहे !
रांची की जनता ने महताब आलम को ढेर सारा प्यार और मोहब्बत दिया, यही वजह रही कि रांची विधानसभा सीट से उन्होंने धमाकेदार और शानदार प्रदर्शन किया और जबरदस्त परफॉर्मेंस कर विपक्षियों को नाकों तले चने चबवा दिया, पहली बार चुनाव लड़ रहे महताब आलम ने मीडिया से बात करते हुए जिस तरह से रांची के सभी धर्म से मुझे ढेर सारा प्यार मिला मुझे इस बात की उम्मीद भी नहीं थी और हमने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है, अब हम लगातार रांची की जनता के बीच रहकर उनके समस्याओं से रूबरू होकर समस्या का समाधान करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे !
Report By :- PALK TIWARI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI