NATION EXPRESS BUREAU RANCHI
वर्तमान युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का है, बावजूद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हम चाहे जितनी भी तरक्की या विकास कर ले बिना किसानों के कोई भी विकास संभव नहीं है। दुनिया में जितने भी रो मटेरियल अथवा कच्चा माल हैं, वह सब किसानों से ही प्राप्त होता है, चाहे वह इंसान के खाने की चीज़ हो या पशुओं की। विज्ञान भी इन कच्चे मटेरियल के आधार पर ही अपने विकास को गति देता है। पूरा विश्व आज जिस प्रौद्योगिकी की बात करता है उसकी आधारशिला ही ऑर्गेनिक है और यह ऑर्गेनिक बिना किसानों के संभव नहीं है। भारत में जिस तरह से किसानों का आंदोलन अपना रूप लेता जा रहा है, नि:संदेह यह सरकार की विफलता और सरकार द्वारा लाए गए बिल की कमजोरी है। बिल में किसानों के समर्थन में जो भी संशोधन की बात की जा रही है या किसानों के हित की बात की जा रही है, नि:संदेह यह किसानों को कमजोर करता है। यही कारण है कि देशभर के किसान राष्ट्रीय स्तर पर गोलबंद हो रहे हैं और सरकार के इस बिल की मुखालफत कर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश की तरफ से मैं मोहम्मद शाहिद अयूबी सरकार द्वारा लाए गए इस किसान बिल का विरोध करता हूं
और किसानों के समर्थन में इसे वापस करने की मांग करता हूं। राज्य भर के उद्योगपति उच्च समाजसेवी और किसानों के हित में कार्य करने वाले भाई-बहनों से भी निवेदन करता हूं कि किसानों के समर्थन में एकजुट हों और सरकार को ज्ञापन दें, प्रतिवेदन दें और शांति तरीके से विरोध दर्ज करते हुए सरकार से यह मांग करें कि किसानों के विरोध में लाए गए इस बिल को वापस ले और किसानों को राहत दे। जब हमारे किसान खुशहाल होंगे तो खेती में इजाफा होगा, कृषि के क्षेत्र में देश उन्नति करेगा और इसी उन्नति के आधार पर हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए नए रास्ते बना पाएंगे और हमारा भारत विश्व स्तर पर सर्वांगीण क्षेत्र में विकसित होगा। झारखंड प्रदेश संगठन के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा है कि वे दिनांक 8 दिसंबर को किसानों के समर्थन में होने वाले भारत बंद को सफल बनायें और झंडा, बैनर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर उतरें और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद, उपायुक्त, एसडीओ को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपें और बिल को वापस लेने की मांग करें।
Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS RANCHI