Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा से मिले और स्कूल के साफ सफाई ,सेनेटाइज और कॉविड 19 के गाइडलाइन गाइडलाइन व उसके मानक का पालन किए जाने वाले निर्देश से संबंधित मसलों पर बात  की और उनसे जानकारी ली

0 399

EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए सोमवार से राजधानी रांची में विद्यालय खोले जाने को लेकर दिए गए आदेश को देखते हुए झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने स्कूलों की तैयारी देखने को लेकर आज सन्त- जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा से मिले और स्कूल के साफ सफाई ,सेनेटाइज और कॉविड 19 के गाइडलाइन गाइडलाइन व उसके मानक का पालन किए जाने वाले निर्देश से संबंधित मसलों पर बात  की और उनसे जानकारी ली।

COVID-19 को लेकर झारखंड सरकार के निर्णय खतरनाक: अजय राय | BNN BHARAT NEWS
फादर केरकेट्टा ने कहां की पूरे स्कूल परिसर को सेनीटाइज करा दिया गया है और हम हर स्तर पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए तैयार हैं राज्य सरकार का जो भी दिशा निर्देश स्कूल को प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।
फादर केरकेट्टा ने बताया कि स्कूल ओपन करने से पहले वह सभी अभिभावकों से पहले बात कर सहमति लेंगे तत्पश्चात स्कूल खुलेगा।
अजय राय ने बताया ने बताया कि इससे पूर्व वह डीएवी आलोक गए थे और वहां के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार जी से मिलकर पूरे परिसर को देखे और जानकारी प्राप्त की

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309