झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा से मिले और स्कूल के साफ सफाई ,सेनेटाइज और कॉविड 19 के गाइडलाइन गाइडलाइन व उसके मानक का पालन किए जाने वाले निर्देश से संबंधित मसलों पर बात की और उनसे जानकारी ली
EDUCATION DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए सोमवार से राजधानी रांची में विद्यालय खोले जाने को लेकर दिए गए आदेश को देखते हुए झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने स्कूलों की तैयारी देखने को लेकर आज सन्त- जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर संजय केरकेट्टा से मिले और स्कूल के साफ सफाई ,सेनेटाइज और कॉविड 19 के गाइडलाइन गाइडलाइन व उसके मानक का पालन किए जाने वाले निर्देश से संबंधित मसलों पर बात की और उनसे जानकारी ली।
फादर केरकेट्टा ने कहां की पूरे स्कूल परिसर को सेनीटाइज करा दिया गया है और हम हर स्तर पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए तैयार हैं राज्य सरकार का जो भी दिशा निर्देश स्कूल को प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।
फादर केरकेट्टा ने बताया कि स्कूल ओपन करने से पहले वह सभी अभिभावकों से पहले बात कर सहमति लेंगे तत्पश्चात स्कूल खुलेगा।
अजय राय ने बताया ने बताया कि इससे पूर्व वह डीएवी आलोक गए थे और वहां के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार जी से मिलकर पूरे परिसर को देखे और जानकारी प्राप्त की
- Advertisement -
Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI