Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Alert ! इस खुबसूरत DP वाली लड़की से ‘बच के रहना रे बाबा…’ पहले होंगी मीठी-मीठी बातें, फिर लगेगा लाखों का चूना

0 3,096

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

जाने-माने युवा डॉक्टर के रिटायर हो चुके पिता ने उन्हें बेहद शर्मिंदगी और डरी हुई आवाज में फोन करके कहा कि मैं बर्बाद हो गया और अब मैं मरने जा रहा हूं। बेटे ने बड़ी मुश्किल से उन्हें रोका और गांव जाकर बात की तो पता चला कि ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह को वह अब तक 5 लाख रुपये कुछ अश्लील विडियो की एवज मे दे चुके हैं। बात आत्महत्या तक इसलिए पहुंची, क्योंकि एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें फोन करके कहा कि दिल्ली के अस्पताल में उस लड़की का पोस्टमॉर्टम हो रहा है, जिससे वह बात करते थे। लड़की आत्महत्या करने से पहले उनके बारे में चिट्ठी छोड़ गई और अब अगर वह बचना चाहते हैं तो 20 लाख रुपये उन्हें भेजें। डॉक्टर बेटे ने अपने कुछ मित्रों के जरिए हकीकत पता लगवाई तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था। उनके पिता साइबर क्राइम का शिकार हुए थे।

WhatsApp Nude Video Call SCAM? WhatsApp & imo video call safe or not? @TrickyDaya - YouTubeऐसे हजारों मामले आजकल रोज सामने आ रहे हैं और लोग एक-दूसरे को बता तक नहीं रहे। अपराधी अब आपके बेहद करीब हैं। आपके मोबाइल के जरिए। आपकी कमजोरियों का पता लगाकर। वह आपको लूटते हैं बिना अपहरण, डकैती और लूट किए। एक खूबसूरत डीपी वाली लड़की से थोड़ी सी बात करना आपको भारी पड़ सकता है। मीठी बातों, ट्रिक फोटोग्राफी और विडियो शेयरिंग से कुछ ऐसा मसाला तैयार कर लेते हैं जिससे आपको ब्लैकमेल किया जा सके। हमारे क्राइम रिपोर्टर शंकर सिंह के पास जब ऐसे मेसेज आए तो हमने इस स्टिंग का प्लान किया, ताकि लोग ऐसे साइबर अपराधियो से बच सकें। एनबीटी रिपोर्टर को फांसने के लिए करीब 2 घंटे तक चैट और न्यूड विडियो कॉल का सिलसिला चला।

- Advertisement -

और आया मेसेज, विडियो कॉल सेक्स करोगे क्या?
वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से ‘हाय’ का मेसेज आया। पूछा, हां जी, बताएं? फिर ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि रोंगटे खड़े हो गए। कोई शातिर अपराधी सेक्सटॉर्शन का टारगेट बना रहा था। विडियो कॉल पर चेहरा दिखाने की जिद कर रहा था। यानी सेक्सटॉर्शन के लिए शिकार का विडियो बनाने के लिए चेहरा अहम है। पूरे प्रकरण को बयां कर रहे हैं शंकर सिंहः

sextortionवॉट्सऐप चैट)
जालसाजः विडियो कॉल सेक्स करोगे क्या?

रिपोर्टरः ये क्या होता है?
विडियो कॉल आती है, तो फोन का कैमरा साइड में किया। स्क्रीन पर लड़की आती है, जो अदाएं दिखाती है। कुछ देर में कॉल कट जाती है।

रिपोर्टरः अपनी फोटो भेजो, विडियो में साफ नहीं आ रही है।
जालसाज लाल रंग की कार के आगे लाल साड़ी पहनी महिला की फोटो भेजता है। फिर कॉल आती है, वही विडियो चल रही थी।

(कॉल कटने के बाद वॉट्सऐप चैट)

सावधान: ऐसे चल रहा है ऑनलाइन सेक्स रैकेट, ऐसे कर रहें हैं आपको ब्लैकमेल - सत्यकेतन समाचारजालसाजः फेस दिखाओ अपना।
रिपोर्टरः मैं उम्रदराज हूं। आप काफी सुंदर और यंग हैं। मेरी शक्ल देख लेंगी तो कॉल करना बंद कर देंगी।

जालसाजः आप अपना फेस दिखाइये। मैं बात कर लूंगी। ओके…।
विडियो कॉल आने पर टेबल पर रख कैमरे का फोकस छत की तरफ कर दिया। अब लड़की अश्लील हरकत करती दिखी। (कटने के बाद वॉट्सऐप चैट)

जालसाजः चेहरा अपना दिखाते ही नहीं हो आप।
रिपोर्टरः मेरा चेहरा अच्छा नहीं है। बातों में अच्छा लग रहा है।

जालसाजः विडियो कॉल करो, नहीं खोऊंगी।
रिपोर्टरः चलो कॉल करो, देखने की इच्छा हो रही है।

जालसाजः यस, करती हूं।
विडियो कॉल आती है, कैमरे का फोकस छत की तरफ। स्क्रीन पर न्यूड लड़की। दूसरे फोन से रिकॉर्ड किया। कुछ देर में कॉल कट गया। (वॉट्सऐप चैट शुरू)

रिपोर्टरः अरे, अच्छा लग रहा था, काट क्यों दिया।
जालसाजः रहने दो… अपना चेहरा नहीं दिखाते हो, मुझे मजा नहीं आ रहा था।

वीडियो कॉल सेक्स करोगे क्या? मीठी-मीठी बातें और फिर... रिपोर्टर ने कर लिया स्टिंग - sextortion in delhi know how reporter busted mobile phone sex racket - Navbharat Times

रिपोर्टरः प्लीज, ऐसा मत करो। मेरा दिल टूट जाएगा।
जालसाजः मेरा भी दिल टूट रहा है। चेहरा दिखा नहीं रहे हो। बाय…।
फिर से विडियो कॉल आती है, लड़की न्यूड। फोन का कैमरा छत की तरफ था तो चेहरा फिर नहीं दिखता उसे। (कटने के बाद चैट शुरू)

जालसाजः (गाली देकर) अपना चेहरा दिखाओ.. ( फिर गाली) फेस क्यों नहीं दिखाते हो।
रिपोर्टरः आप गाली क्यों दे रही हैं। क्या प्यार में ऐसा करते हैं।

जालसाजः हमारा सेक्स का मन हो रहा था। आप चेहरा दिखाते ही नहीं हो। इसलिए गाली दे रही थी।

फिर से विडियो कॉल आती है। दूसरी तरफ से दबी-दबी आवाज आती है। (इसे रिकॉर्ड कर लिया, दूसरे फोन से)

जालसाजः चेहरा दिखाओ (हल्की मर्दाना आवाज)
रिपोर्टरः अरे, आप तो जेंट्स हो। बेवकूफ बना रहे थे।

जालसाजः नहीं, मैं लेडीज हूं। (कॉल कट जाती है)
इसके बाद कई बार वॉट्सऐप कॉल की तो पिक नहीं किया। वॉट्सऐप मेसेज भी किए। समझ गया कि टारगेट फंस नहीं रहा है। मेसेज भी बंद हो गए।

यूं फैलाते जाते हैं ‘न्यूड ठगी’ का जाल
विवेक विहार में रहने वाले 71 साल के बुजुर्ग ने 10 जून को पुलिस को बताया कि ‘हाय’ लिखा मेसेज आया। दूसरी तरफ से रिया कहते हुए दोस्ती का ऑफर दिया। 31 मई को अर्धनग्न हालत में विडियो कॉल कर पूछा कैसी लगी। बुजुर्ग ने कहा, अच्छी। फिर सारे कपड़े उतारे और बुजुर्ग को भी अर्धनग्न करवाया। उनका विडियो बन जाने और वायरल करने की धमकी दी। पहले महिला ने पैसे लिए, फिर पत्रकार और सीबीआई अफसर बन 2 लाख ऐंठे। लड़की के स्यूसाइड का दावा कर इंस्पेक्टर की डीपी लगे नंबर से 5 लाख की डिमांड की। बुजुर्ग ने शाहदरा साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। ऐसे केस केस रोज आ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के केसों की अलग कैटिगरी नहीं बनाई है। जबरन वसूली के तहत केस दर्ज होते हैं। स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिजिक ऑपरेशंस (IFSO) ने जरूर इसकी कैटिगरी बनाई हुई है, जहां दर्ज हुए सेक्सटॉर्शन के केस ये हैंः

 

25 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं स्पेशल सेल की आईएफएसओ में सेक्सटॉर्शन के
31 आरोपियों को अब तक इन मुकदमों के तहत किया जा चुका है गिरफ्तार

Whatsapp Nude Video Calls,వాట్సాప్‌లో న్యూడ్ వీడియో కాల్స్, అమ్మాయిలతో ఎర.. ఆదిలాబాద్‌లో అలజడి - whatsapp cyber crime in adilabad, cheating with nude video call and whatsapp chatting - Samayam Teluguकई राज्यों में फैला है जाल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिजिक ऑपरेशंस (IFSO) के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सेक्सटॉर्शन गैंग फेसबुक के जरिये लततड़की की फर्जी प्रोफाइल के जरिए पीड़ित को फंसाते है। वॉट्सऐप पर विडियो सेक्स के लिए कहते हैं। इसी दौरान अश्लील विडियो बना लेते हैं। विडियो डिलीट करवाने के नाम पर पुलिस वाला बन कर, तो कभी यूट्यूब ऑफिसर बन कर रुपये की डिमांड करते हैं। अगर पीड़ित पैसे देने में आनाकानी करता है तो विडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। इस तरह के गिरोहों ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लोगों को अपना निशाना बनाया है।

Honey Trap : इस Call girl से बचकर रहिएगा, पढ़ लीजिए इसके Whatsapp Message को, कभी ना करें Video call रिसीव - Honey Trap: Stay away from this call girl, read her

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह
1. किसी भी अनजान नंबर से आए विडियो कॉल को कभी पिक नहीं करें।

2. वॉट्सऐप या फेसबुक पर विडियो सेक्स कॉल के झांसे में कतई ना आएं।
3. अगर गलती से कॉल पिक हो जाए या झांसे में आ गए तो घबराएं नहीं।
4. अपने फोन के सभी नंबरों को ब्लॉक कर दें और फेसबुक को भी बंद कर दें ।
5. विडियो वायरल की धमकी दें तो साइबर थाने या IFSO में कंप्लेंट दें।
6. 1930 पर कॉल या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दे सकते हैं।

Report By :- ANUJA AWASTHI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309