वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना के बाद रांची नगर निगम के सभी पार्षद एकजुट, पार्षदों ने SSP से वार्ड कार्यालय के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना के बाद रांची नगर निगम के सभी पार्षद एकजुट हो गए हैं। वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को 20 से अधिक पार्षदों ने SSP सुरेंद्र झा से मुलाकात की।
पार्षदों ने कहा- समय रहते इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो पार्षद जनता के काम नहीं कर पाएंगे
उन्होंने SSP से कहा कि जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम करने के बावजूद जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी होना आम बात हो गई है। वार्ड कार्यालय में लोगों की भीड़ जुटती है ऐसे में आए दिन कई पार्षदों के साथ बदसलूकी होती है। इसे रोकने की जरूरत है । समय रहते इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो पार्षद जनता के काम नहीं कर पाएंगे।
सभी पार्षदों ने SSP से वार्ड कार्यालय के पास सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई । साथ ही वार्ड कार्यालय के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी मांग की। SSP ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि वार्ड कार्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चौकस हो सके। उन्होंने कहा कि पार्षद के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश, विनोद सिंह, रोशनी खलखो, बसंती लाकड़ा सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।
Report By :- PALAK SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI