NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
कोरोना को मात देने की तैयारी: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की पहल, रांची में कई दुकानदारों ने 4 से 7 दिनों तक के लिए बंद की अपनी दुकानें
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से जिंदगी निगलने लगी है। शहर का हर एक कोना कोरोना से संक्रमित हो रहा हैं। इसे देखते हुए रांची के कुछ व्यवसायिक संगठनों ने खुद कड़े निर्णय लिए हैं। अपर बाजार, चर्च रोड, एमजी रोड के कई दुकानदार संघ ने खुद 4 से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। एमजी रोड स्थित शास्त्री मार्केट व्यवसायिक संघ ने 25 अप्रैल तक दुकान बंद करने की घोषणा की है।
- Advertisement -
रविवार को शास्त्री मार्केट के सभी दुकानों के शटर बंद थे। सर्राफा बाजार के जेजे रोड सहित अन्य मार्ग के व्यवसायियों ने रविवार से बुधवार तक के लिए अपनी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अन्य दुकानदारों ने लोगों से जरूरी पड़ने पर ही बाजार आने की अपील की है।
रांची अपर बाजार के दुकानदार चरणजीत सिंह ने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था वह अब हम दुकानदारों को करना पड़ रहा है कोरोना का कहर इस कदर बढ़ गया है कि अस्पताल में एक भी बेड उपलब्ध नहीं है पहले मुझे और अपने परिवार को बचाना है इसलिए हम सभी दुकानदारों ने यह फैसला किया है की सेल्फ लॉक डाउन कर दिया जाए जान है तो जहान है भले ही हमें बिजनेस में कुछ नुकसान होगा लेकिन इस साल अगर नहीं कमाए तो अगले साल कमा लेंगे परिवार हमारे लिए बहुत मायने रखता है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी चाहिए थे झारखंड की जनता के बारे में सोचें और एक कोई ऐसा डिसीजन ले ताकि कोरोनावायरस की चैन को तोड़ा जा सके
इधर, रांची जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। डीसी छवि रंजन ने सभी मजिस्ट्रेट और इंसीडेंट कमांडर को अपने-अपने क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रांची अपर बाजार मैचिंग पॉइंट के निदेशक रुपेश काबरा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लॉकडाउन को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए थे मगर हेमंत सोरेन भी डिसीजन लेने में नाकाम रहे हम लोगों को लगा था कि मधुपुर चुनाव के बाद बढ़ बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री को बड़ा डिसीजन सुनाएंगे , कोरोना इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है हम तमाम लोगों ने कोरोना के मद्देनजर सेल्फ लॉक डाउन का निर्णय लिया है और अगर इसी तरह कोरोना बढ़ता रहा तो हम अप्रैल तक भी दुकान बंद करने को तैयार है, ऐसे झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी इसमें पहल करना चाहिए था लेकिन हो सकता है हमारे दुकान बंद करने से दूसरे दुकानदार भी मोटिवेट हो और वो खुद लॉकडाउन करने के लिए तैयार हो जाए हम लोगों ने इसका डिसीजन इसलिए लिया कि हमको अपने अपने परिवार का और अपने सारे स्टाफ का ख्याल भी रखना है ताकि सभी लोग कोरोनावायरस से पूरी तरह सुरक्षित रहे
Report By :- KAJAL SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI