झारखंड में नवरात्र की खुशियों के बीच अपराधियों का तांडव, रांची में बस को किया आग के हवाले, एक शख्स जिंदा जला, जांच में जुटी पुलिस
CRIME DESK, NATION EXPRESS DESK, RANCHI
नवरात्र में मां दुर्गा की चारों तरफ आराधना की जा रही है. लोग मां की भक्ति में लीन हैं. इस बीच झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की रात एक बस को फूंक दिया. इससे उसमें सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.नामकुम थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी बस रविवार रात जलकर खाक हो गई। सोमवार सुबह जब लोग बस के पास पहुंचे तो गाड़ी में एक व्यक्ति की जली अवस्था में लाश दिखी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -
शव की पहचान रामजी साव (48) के रूप में की गई। वो अक्सर बस में आकर सो जाया करता था। बस बुंडू स्थित एक निजी स्कूल में स्टाफ के लिए चला करती थी। पर लॉकडाउन के बाद से बस यहां खड़ी कर दी गई थी। बस के केयर टेकर जावेद अख्तर का घर घटनास्थल के पास ही है। उन्होंने बताया बस में कब और कैसे आग लगी, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं हो सकी। सुबह लोगों ने इस घटना की सूचना दी। घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुछ घर भी है। पर घटना की जानकारी से सभी ने इंकार किया है।
इधर, मृतक के परिजनों के अनुसार, रामजी साव अक्सर रात में आकर बस में सोता था। उसका घर घटनास्थल से 500 मीटर दूर है। फिलहाल वो एक होटल में काम कर रहा था। होटल से रामजी साव रविवार शाम 5 बजे ही घर जाने की बात कह निकल गया था। इधर आशंका जाहिर की जा रही है कि बस में किसी ने आग लगाई होगी, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ही बस यहां खड़ी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI