Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पुलिस मैडम जैसे भी चलता है चक्कर चलाओ मेरी शादी करवाओ, घर वाले नहीं ढूंढ रहे है मेरी दुल्हन

0 349

NEWS DESK, NATION EXPRESS, यूपी

शादी की उम्र होते ही अक्सर परिवार वाले शादी की कर लेने की जिद करने लगते हैं। लेकिन यूपी के शामली निवासी अजीम के सामने एक अनोखी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कद छोटा होने की वजह से अजीम की शादी नहीं हाे पा रही है। शादी न होने से परेशान अजीम ने अब शादी कराने के लिए पुलिस की मदद ली है। हाल ही में वह पुलिस थाने पहुंचा और दुल्हन ढूंढकर उसकी शादी कराने की गुहार लगाई।

शादी की जिद….

- Advertisement -

कैराना निवासी अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी के लिए पुलिस से मदद मांगी। महिला थाने पहुंचे अजीम मंसूरी ने बताया कि उसकी उम्र 26 साल है। वह शादी करना चाहता है, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है।

शादी के लिए गुहार लगाने महिला थाने पहुंचा अजीम मंसरी

उसने महिला थाने पर पुलिस से कहा कि शामली के एक मोहल्ले में उसकी लंबाई के बराबर लड़की है। उनसे रिश्ते की बात लगभग तय हो गई थी, लेकिन उसके घर वालों ने उसकी लंबाई कम बताते हुए रिश्ता करने से इंकार कर दिया। अब वह परेशान है कि क्या करे, इसलिए पुलिस उसकी मदद करे।

महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि अजीम थाने पर आया था, लेकिन उसने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। इसके बाद वह थाने से चला गया। उन्होंने बताया कि वह पिछले साल भी थाने आया था, उस समय उसने अपने माता-पिता पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाया था।

वहीं करीब दो माह पहले अजीम ने कैराना कोतवाली, सीओ कैराना व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों पर उसकी शादी न कराने का आरोप लगाने की शिकायत की थी।

Report By :- SHWETA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, यूपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309