Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अश्वनी कुमार आत्महत्या मामला :- पूर्व राज्यपाल, पूर्व सीबीआई निदेशक और पूर्व डीजीपी हिमाचल के रूप में बेहतरीन सेवाएं दे चुका इतना मजबूत स्तंभ कैसे टूट गया

0 345

NARGIS KHAN, NATION EXPRESS, SHIMLA

पूर्व राज्यपाल, पूर्व सीबीआई निदेशक और पूर्व डीजीपी हिमाचल के रूप में बेहतरीन सेवाएं दे चुका इतना मजबूत स्तंभ कैसे टूट गया। यह जानकर हर कोई स्तब्ध है। नगालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक बनने से पहले हिमाचल के डीजीपी थे। उनका नाम पुलिस महकमे में कई सुधारों के लिए जाना जाता है। अश्वनी कुमार अकसर पत्नी के साथ मालरोड की सैर करने आते थे।

हर कोई उनका अभिवादन करता था तो वह मुस्कराकर जवाब देते थे। उनकी कार्यशैली और कर्मठता का पुलिस विभाग का हर आम और खास आदमी मुरीद था। किसी विषय पर बात करनी होती थी तो वह आईजी, डीआईजी या एसपी को नहीं, उनके अधीनस्थ क्लर्कों, अधीक्षकों को खुद फोन करते थे, उनसे जानकारी लेते थे। पुलिस कर्मचारियों के कल्याण की भी उन्होंने कई योजनाएं चलाईं।

- Advertisement -

आत्महत्या: CBI पूर्व चीफ अश्विनी कुमार ने इस वजह से की खुदकुशी, सुसाइड नोट  में हुआ खुलासा

हिमाचल के अपने पुलिस अधिनियम का खाका भी उनके समय में बना। पुलिस के मददगारों के लिए भी उन्होंने पुरस्कार योजना शुरू की। हिमाचल में जब धूमल सरकार के सत्ता में आने के बाद वर्ष 2008 में उनका चयन यूपीए सरकार में सीबीआई के निदेशक पद के लिए हो गया था। यह हिमाचल के लिए गौरव की बात बनी। उन्हीं के सीबीआई निदेशक रहते शिमला में सीबीआई की इकाई शाखा में स्तरोन्नत हुई।

CBI के पूर्व डायरेक्टर और नागालैंड के पूर्व गवर्नर अश्वनी कुमार ने आत्महत्या  की Nagaland Ex-Governor and Former CBI Director Ashwani Kumar Allegedly  Dies by Suicideउसके बाद जब वह 2013 में नगालैंड के राज्यपाल बने तो तब हिमाचल के सम्मान के लिए और भी बड़ी बात हो गई। उसके बाद गवर्नर का पद छोड़कर उन्होंने शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर ज्वाइनिंग दी तो हर कोई हैरान था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इतने बड़े-बड़े पदों से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यह नया काम अध्ययन-अध्यापन के शौक को पूरा करने के लिए चुना था।

हालांकि इस विश्वविद्यालय के विवादों में आने भी वह व्यथित माने जाते थे। अब अचानक उनके इस तरह से दुनिया छोड़ देने की सूचना सुनने के बाद पूर्व पुलिस महानिदेशक आईडी भंडारी, डीएस मन्हास आदि को सब स्तब्ध हैं। प्रदेश के करीब रहे बहुत से लोगों को उनके इस तरह से जाने का विश्वास नहीं हो रहा है। सवाल यह है कि क्या इतना मजबूत आदमी जिंदगी से उकताने जैसे बात कर आत्महत्या कैसे कर सकता है, कोई तो बात रही होगी जो इतनी बड़ी हो चुकी थी।

Report By :- NARGIS KHAN, NATION EXPRESS, SHIMLA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309