Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआई की हत्या, पुलिस महकमे में हड़कंप

0 319

राँची:- राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं। इसी बीच खबर मिली है कि लालू की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई की हत्या कर दी गई है। उनका शव एक तालाब के पास से मिला है। मृतक एएसआई मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला स्थित राजगीर का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बेरमाद स्कूल के पास स्थित पत्थर के खदान से पुलिस ने एक एएसआई का शव बरामद किया। बाद में पता चला कि मृतक एएसआई लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था। प्रथम दृष्टया में एएसआई की हत्या पत्थरों से कूचकर की गई है। घटनास्थल पर पड़े पत्थरों में खून के निशान मिले हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है।

- Advertisement -

मृतक एएसआई की पहचान कामेश्वर रविदास के रूप में की गई है। मृतक एएसआई कामेश्वर रविदास तुपुदाना ओपी में पदस्थापित थे। स्थानीय लोगों ने पत्थर खदान के गड्ढे में जब एएसआई का शव देखा तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हटिया एएसपी विनीत कुमार और तुपुदाना ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एएसआई की हत्या की जानकारी के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा और सिटी एसपी सौरभ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

प्रोन्नति के बाद लालू की सुरक्षा में किया गया था तैनात

एएसआई कामेश्वर रविदास पिछले कुछ दिनों से रिम्स में लालू की सुरक्षा में तैनात थे। उससे पहले वे तुपुदाना में ही टाइगर मोबाइल में तैनात थे। प्रोन्नति के बाद उन्हें लालू की सुरक्षा में तैनात किया गया था। पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि एएसआई की हत्या नक्सलियों ने तो नहीं की है।

Report By :- Shadab Khan (Ranchi)

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309