Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अतिया शालीना भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति की सदस्य मनोनीत, कोई विभागीय कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी:- अतिया शालीना

0 930

NEWS DESK, NATION EXPRESS, JAMSHEDPUR

जमशेदपुर, धतकीडीह में रहने वालीं अतिया शालीना को भारतीय खाद्य निगम (FCI) झारखंड के राज्य परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।

श्रीमती शालीना को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान जी की अनुशंसा पर सदस्य मनोनीत किया गया है। इस संबंध में केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, कृषि भवन नई दिल्ली से आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में मंत्रालय ने झारखंड के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री श्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव एवं पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी भेजी है।
अतिया शालीना ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि उन्हें केन्द्र सरकार के तरफ से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह इसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाह करेंगी। उन्होंने बताया कि सलाहकार समिति खाद्यानों की खरीद वितरण, खाद्यानों की गुणवत्ता, खाद्यानों का भण्डारण, मार्गस्थ और भण्डारण हानियां, अन्त्योदय गरीबी रेखा से नीचे ओर गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों, और केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा परिचालित विभिन्न कल्याकारी योजनाओं के लिए खाद्यानों के आवंटन, उठान और वास्तविक विवरण सहित लछित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यक्रम के संबंध में राज्य सरकार के साथ भारतीय खाद्य निगम में तालमेल बनाने में सहयोग करेगी।
इस दौरान श्रीमती अतिया शालीना जी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो भी सुविधाएं भारत सरकार द्वारा आम जनता के लिए मुहैया कराई जाती हैं जो सुचारु रुप से आम जनता को नहीं मिल पा रही हैं उसके लिए वो अपनी टीम गठित करेंगी ताकि सभी सुविधाएं आम जनता तक आसानी से पहुंच सके। और यदि कोई विभागीय कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, JAMSHEDPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309