औरंगजेब कब्र विवाद ! नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव-आगजनी, गाड़ियों में तोड़फोड़, DCP को कुल्हाड़ी मारी
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, नागपुर
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात दो समूहों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हुए हैं। इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। पथराव किया गया। इसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत है। मुस्लिम समूहों ने दावा किया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के सदस्यों ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक शब्द लिखा कपड़ा जलाया था। इसके बाद हिंसा हुई।

- Advertisement -
- नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया.
- बजरंग दल-वीएचपी ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
- विरोध प्रदर्शन के दौरान नागपुर में 2 गुटों में टकराव हो गया.
औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार रात 8:30 बजे दो पक्षों में हिंसा हो गई। विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला फूंका था, इसके बाद हिंसा भड़की। अधिकारियों ने बताया- अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है। इससे दो पक्षों में पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। दो जेसीबी में आग लगाई गई।
पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। DCP निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हिंसा में कई लोग घायल हैं। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा- हम लगातार पुलिस-प्रशासन के संपर्क में हैं। नागपुर एक शांतिपूर्ण शहर है। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। नागपुर DCP अर्चित चांडक ने कहा- गलतफहमी के कारण यह घटना हुई है। स्थिति कंट्रोल में है। सभी से अपील है कि बाहर न निकलें। पत्थरबाजी न करें। कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। मेरे पैर में भी हल्की चोट आई।
हिंसा से जुड़ी 8 तस्वीरें…








पुलिस बोली- हजारों की भीड़ आई, घरों में पत्थर फेंके गए यह घटना चिटनिस पार्क और महल इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तलाव रोड बेल्ट हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित थी, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।घरों पर भी पत्थर फेंके गए। पुलिस हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही है।
Nagpur Violence LIVE Update:
– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर के महल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प पर कहा कि नागपुर की घटना निंदनीय है. पुलिस पर पत्थर फेंके गए, ये सही नहीं है. मैं खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हूं. मैंने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए सभी कदम उठाएं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नागपुर शांत और सुंदर शहर है.
– महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की दक्षिणपंथी संगठनों की धमकी के बीच आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आगंतुकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है और पर्यटकों से पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा कब्र हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पुलिस ने खुल्दाबाद शहर के प्रवेश द्वार से लेकर समाधि स्थल तक के मार्ग पर कई सुरक्षा चौकियां स्थापित की हैं.
Report By :- AAKNAHSA SINGH / SADAF ANJUM, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, नागपुर