नयी दिल्ली : अयोध्या (AYODHYA) में पांच अगस्त को राममंदिर (RAM MANDIR की आधारशिला रखी जायेगी, इस भूमि पूजन समारोह के कवरेज और उस दौरान सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने मीडिया (MEDIA) के लिए गाइडलाइन जारी किया है और उनसे लिखित आश्वासन भी मांगा है कि उनके कवरेज से कानून व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रशासन ने कवरेज से पहले अनुमति लेने को अनिवार्य प्रोटोकॉल बनाया है. जिला प्रशासन ने खासकर टीवी चैनल से लिखित आश्वासन मांगा है जिसका एक फार्मेट भी प्रशासन ने जारी किया है. इस फार्मेट में लिखा गया है – कानून व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा तथा अगर किसी प्रकार से कोई गड़बड़ी होगी तो इसकी जिम्मेदारी मेरी व्यक्तिगत रूप से होगी. मीडिया हाउस के हेड को यह आश्वासन पत्र सौंपना है. न्यूज चैनल को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने कवरेज के दौरान बहस में किसी भी विवादित पक्षकार को शामिल नहीं करेंगे. साथ ही उन्हें यह निर्देश भी दिया गया है कि वे अपने कवरेज में किसी धर्म, समुदाय या किसी व्यक्ति पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. प्रशासन ने यह आदेश जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए दिया है.
प्रशासन ने मीडिया चैनल को आश्वसन पत्र का फार्मेट भेज दिया है. साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वे अपने कार्यक्रम के लिए किसी सरकारी स्थल का प्रयोग नहीं कर पायेंगे उन्हें अपने कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए किसी प्राइवेट इनडोर स्पेस की व्यवस्था करनी होगी.
प्रशासन ने यह निर्देश भी दिया दिया है कि अगर वे किसी पार्टी को बहस में बुलाना चाहते हैं, तो उन्हें यह आश्वत करना होगा कि वे किसी विवादित पक्षकार को इसमें ना बुलायें. साथ ही किसी धर्म, संप्रदाय और पंथ के खिलाफ कोई टिप्पणी कार्यक्रम में ना किया जाये.
प्रशासन ने कोविड 19 के प्रकोप के कारण यह निर्देश भी दिया है कि मीडिया वाले सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें और इसका पालन करें. दर्शकों के रूप में भीड़ जुटाने की उन्हें इजाजत नहीं दी जायेगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
डिप्टी डायरेक्टर, इंफार्मेशन मुरलीधर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया कवरेज से कोई परेशानी नहीं है, इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा चुकी है. एक अलग मीडिया सेंटर की स्थापना की गयी है, जहां से लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने और कोविड 19 के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए मीडिया को कवरेज से पहले अनुमति लेनी होगी, यह व्यवस्था की गयी है. किसी पर विवादित टिप्पणी ना की जाये यह सुनिश्चित करने के लिए यह प्रोटोकॉल बनाया गया है जिसका पालन किया जायेगा..
Report By :- Hemant Chourisya, Lucknow