NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार को आईजी का बैच लगाया गया। डीजीपी नीरज सिन्हा और एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक ने बैच लगाया। प्रभात कुमार इससे पहले रांची SSP के पद पर रह चुके हैं इस दौरान उन्होंने रांची और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों से लगभग नक्सलियों का खात्मा कर दिया
था रांची-खूंटी सीमा पर दुमली गांव के पास हुई नक्सली मुठभेड़ में रांची एसएसपी प्रभात कुमार को गोली लग गई थी, जानकारी के मुताबिक हमले मे एसएसपी प्रभात कुमार को सीने में दाईं तरफ गोली लगी थी, झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर चंदन को मुठभेड़ में मार्केट जाने के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है आपको बता दें कि रांची के एसएसपी रहते हुए खूंटी के एक गांव में प्रभात कुमार ने चंदन को मार गिराया था इसके बाद प्रभात कुमार बोकारो ट्रेन के डीआईजी बने रांची किला बाबा खूंटी सिमडेगा और देवघर पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं और साथ ही गोकुल हंडिया जी के पास पर भी काम कर चुके हैं सीएम रघुवर दास ने भी उन्हें सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया था
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI