news desk, nation express, Jharkhand
बिशुनपुर स्थित गुरदरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बॉक्साइट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 800 फीट गहरे खाई में जा गिरा। हादसे में बुजुर्ग महिला समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दो युवती समेत तीन लोगों को बचा लिया गया। घायलों को इलाज के लिए बिशुनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां और दो लोगों की मौत के बाद तीन लोगों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
- Advertisement -
मृतकों और घायलों में ये हैं शामिल
हादसे में मृत पांच लोगों में 62 साल की लुसिया टोप्पो, 60 साल की फागुनी अशोक, 35 साल की सरिता मुडाईन, 23 साल की आशा ठिठियो और 18 साल के बसंत आइंद। बसंत आइंद ट्रक का चालक बताया जा रहा है। वहीं घायलों में 20 साल की संगीता असुर, 16 साल के रोशन चोराट और प्रियंका केरकेट्टा शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर जबकि दो लोगों की मौत बिशुनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई।
नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बॉक्साइट लदा ट्रक गुरदरी से बिशुनपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रक में चालक-क्लीनर सहित आठ लोग सवार थे। ट्रक जैसे ही नेतरहाट घाटी के लुती मोड़ पर पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना के बाद नेतरहाट और बिशुनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू में जुट गई। खाई से एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकला गया जहां से तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जबकि पांच लोगों को इलाज के लिए बिशुनपुर सामुदायिक केंद्र भेजा गया।
Report By; Shadab Khan, NATION EXPRESS, RANCHI