Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खूबसूरत हसीनाओं को सौंपा जाता था रांची में हथियार और गोलाबारूद पहुंचाने का टास्क… सिटी SP पारस राणा खोल गये चौंकाने वाला राज़

0 548

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में आतंक और अपराध के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि धनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान, जो फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में छिपा है, पाकिस्तान के पेशावर से आधुनिक हथियार खरीदता था.

कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और गैंगस्टर प्रिंस खान ने आपस में हाथ मिला लिया है। दोनों मिलकर बड़ा-बड़ा खेला कर रहे हैं। दोनों के इशारे पर राजधानी रांची में पाकिस्तान से हथियार और गोलाबारूद मंगवाया जा रहा है। मौत के यह सामान मंगवाने के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। पाकिस्तान से हथियार पंजाब के मोगा तक ड्रोन के जरिये पहुंचता है। इसके बाद रांची सहित देश के अलग-अलग हिस्सों तक उन्हें पहुंचाने का टास्क खूबसूरत लड़कियों को सौंपा जाता है। झारखंड में आतंक और अपराध के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और भगोड़े प्रिंस खान के गठजोड़ का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का संचालन सुजीत सिन्हा की पत्नी ‘लेडी डॉन’ रिया सिन्हा कर रही थी. पुलिस ने रिया समेत गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं. जांच में पता चला है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियार मंगवाकर झारखंड में व्यापारियों और कोयला कारोबारियों से उगाही करता था. यह सनसनीखेज खुलासा रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने किया है।

- Advertisement -

दुबई से आता 'डॉन' का कॉल, धनबाद-बोकारो के बाद अब रांची के कारोबारी से मांगी  रंगदारी, झारखंड पुलिस को चुनौती - Prince Khan Dubai Ranchi 10Cr extortion  threat

पाकिस्तान से UAE, फिर झारखंड: ऐसे चलता था आतंक का नेटवर्क
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि धनबाद का गैंगस्टर प्रिंस खान, जो फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में छिपा है, पाकिस्तान के पेशावर से आधुनिक हथियार खरीदता था. इन हथियारों को ड्रोन के जरिए पंजाब बॉर्डर पर ड्रॉप किया जाता था, जहां से गिरोह के सदस्य उन्हें झारखंड के अलग-अलग इलाकों में पहुंचाते थे. हथियारों की अंतिम डिलीवरी के लिए युवतियों का इस्तेमाल किया जाता था ताकि किसी को शक न हो. इसके बदले में, सुजीत सिन्हा का गिरोह प्रिंस खान को पैसे और नए गुर्गे मुहैया कराता था. व्यवसायियों से वसूले गए पैसे हवाला के जरिए UAE और फिर पाकिस्तान भेजे जाते थे. यह गठजोड़ “कोयलांचल शांति सेना” के नाम से रांची, धनबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में सक्रिय था और व्यवसायियों को धमकाकर और फायरिंग कर दहशत फैला रहा था.

Prince Khan and Sujit Sinha‘लेडी डॉन’ के इशारे पर होती थी हर वारदात
इस पूरे सिंडिकेट की कमान सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के हाथों में थी. रिया के इशारे पर ही व्यवसायियों को धमकी भरे कॉल किए जाते थे और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने रिया के अलावा बबलू खान उर्फ एनामुल, रवि आनंद, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शाहिद को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बबलू खान, सुजीत और प्रिंस के बीच मुख्य कड़ी था और वही हथियारों की सप्लाई चेन और पैसों के लेनदेन की देखरेख करता था. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़े ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नेटवर्क की कमर तोड़ दी है.

रांची पुलिस का खुलासा: कारोबारियों को धमकाने के लिए प्रिंस खान व सुजीत सिन्हा ने मिलाया हाथकोयलांचल शांति सेना के लोग लगातार शहर के व्यवसायियों और कारोबारियों को फोन पर रंगदारी की डिमांड कर रहे थे

सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि सुजीत सिन्हा के संगठन KSS यानी कोयलांचल शांति सेना के लोग लगातार शहर के व्यवसायियों और कारोबारियों को फोन पर रंगदारी की डिमांड कर रहे थे। इसको लेकर रांची एसएसपी राकेश रंजन ने संगठन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दे रखा है। इसी बीच इंफॉर्मेशन मिली कि चुट्ट ओवर ब्रिज के नीचे एक काले रंग की सफारी कार में कुछ गुंडे हथियार के साथ बैठे हुए हैं। कोई बड़ा क्राइम करने वाले हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर सदर डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। सदर थानेदार कुलदीप कुमार की लीडरशिप में टीम ने बताये गये लोकेशन पर रेड मारी और चार अपराधियों… इनामुल हक उर्फ बबलु खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मो. शाहिद उर्फ अफरीदी खान और मो सेराज उर्फ मदन को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया।

Gangster Sujit Sinha will be shifted to Palamu jail | गैंगस्टर सुजीत सिन्हा  होगा पलामू जेल में शिफ्ट: चाईबासा से स्थानांतरित होगा, मिलने वालों पर रहेगी  नजर - Palamu News ...

इस संबंध में सदर थाना (बी०आई०टी० मेसरा ओ०पी०) काण्ड संख्या 512/2025, दिनांक- 22.10.2025, धारा 111(3)/111 (4)/61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 25(1-A)/25(1-B)a/25(6)/25(7)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17/18/18(B)/20/21 U.A(P) Act. दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि डोरंडा थाना अंतर्गत सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई हवाई फायरिंग के लिए हथियार इन लोगों के द्वारा ही दिया गया था.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309