POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही राज्य में चुनावी घमासान मचा हुआ है. लेफ्ट ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है, जिसका समर्थन कांग्रेस भी कर रही है. लेफ्ट के बंद के आह्वान के बाद 24 परगना में वामदलों द्वारा जुलूस निकाला गया. उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में लेफ्ट और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम की जिससे रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा.
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को लेफ्ट फ्रंट के छात्रों और युवाओं ने कोलकाता के नबन्ना की ओर रोजगार की मांग करते हुए मार्च निकाला। लेफ्ट का आरोप है कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं की पिटाई की और उनपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके विरोध में शुक्रवार को वामदलों और कांग्रेस पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। बंद के दौरान वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमन बोस ने बताया कि यह बंद सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम को छह बजे तक रहेगा
Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल