Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भल्ला को मिली उसकी देवसेना , आज सात फेरे लेकर हो जाएंगे एक दूजे के

0 381

NATION EXPRESS BOLLYWOOD NEWS:- दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।

आज राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं। इसी बीच दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्म से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें होने वाली दुल्हन का लुक हर किसी का दिल चुरा रहा है। मिहीका ने पिंक कलर का लहंगा पहना है। वहीं राणा सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

Related image

राणा दग्गुबाती अपनी हल्दी के दौरान सफेद शर्ट के साथ धोती में नजर आए तो वहीं मिहीका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था। आज 8 अगस्त को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फैंस दोनों की शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Related image

देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार के दिशानिर्देशों के साथ इन दोनों की शादी को संपन्न किया जाएगा। राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टुडियो में होगी। शादी में सिर्फ परिवार के लोग और उनके कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। राणा-मिहीका की शादी तेलुगू और मारवाड़ी परंपरा के अनुसार होगी।

बता दें कि राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और फिल्म निर्माता सुरेश बाबू दग्गुबाती के बड़े बेटे हैं।

rana daggubati engaged with girlfriend miheeka: बाहुबली ...इन्हें  सबसे ज्यादा प्रसिद्धि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी हुई फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाने पर मिली है। वहीं, मिहीका बजाज इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की संस्थापक हैं और बिजनेसमैन बंटी बजाज की बेटी हैं।

Report By :- Aaliya Alisha,  Nation Express Bollywood Desk (Mumbai) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309