भारतीय जनता पार्टी नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन ऑनलाइन संपन्न, जेएमएम ने बीजेपी पर उठाया सवाल
लोहरदगा:- भारतीय जनता पार्टी जिला (BJP) अध्यक्ष श्री मनीर उरांव जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष (centeral president) श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा ऑनलाइन (online) संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मनीर उरांव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजमोहन राम जी के द्वारा पूजन कार्यक्रम के साथ गृह प्रवेश संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लोहरदगा (lohardaga) लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय सांसद श्री सुदर्शन भगत (sudarshan bhagat) जी माननीय सांसद राज्यसभा श्री समीर उरांव (sameer oraon) जी एवं भाजपा के लोहरदगा जिला प्रभारी श्री मनोज मिश्रा जी ने उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सुदर्शन भगत ने कहा कि कोई भी संस्था के लिए कार्यालय सबसे जरूरी होता है अब लोहरदगा के पास अपना कार्यालय बन गया है कार्यकर्ता दोगुने उत्साह के साथ संगठन कार्य में लगेंगे आने वाले समय में अपने संगठन के कार्यक्रम एवं झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव ने कहा कि कोई भी संगठन तभी आगे बढ़ेगा जब कार्यालय, कार्यकर्ता, कोष एवं कार्यक्रम संगठन के पास हो जिनके पास से चार चीजें होंगी उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। हम दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी आज हैं आने वाले समय में इसे बरकरार रखना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है।
जिला अध्यक्ष मनीर उरांव अपने अध्यक्षीय संबोधन मैं कहा कि आज इस कार्यालय का निर्माण कार्यकर्ताओं का कड़ी मेहनत का फल है हमारे सभी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अभिभावक गण की मेहनत से आज हमारा जिला कार्यालय बनकर तैयार हुआ सभी कार्यकर्ता हमें सहयोग करें ताकि आने वाले समय में हम गांव गांव जाकर माननीय मोदी जी के द्वारा किए जा रहे जन उपयोगी योजना को घर-घर तक पहुंचाना है और झारखंड में पुनः भाजपा की सरकार बनाना है , इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राज मोहन राम जी के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम को ब्रज बिहारी प्रसाद ,श्री चंद प्रजापति सीताराम शर्मा, राकेश प्रसाद जी ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बाक कृष्णा सिंह जी ने किया।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कार्यालय परिसर में माननीय सांसद महोदय के द्वारा अशोक चंदन, नीम, का पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवाज से कार्यक्रम को देखा और सुना।
जिला कार्यालयों के उद्घाटन का औचित्य क्या है? झा.मु.मो.
विगत 5 वर्षों में भाजपा के रघुवर राज में हुई खुली लूट का स्थायी प्रतिबिम्ब आज राज्य के सिमडेगा, पलामू, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद जिला में एक साथ भव्य अट्टालिका स्वरूप भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। संक्रमण और संकट के इस महाकाल में विलासिता पूर्ण स्वभाव के धनी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की लूटी हुई संपत्ति का भव्य प्रदर्शन भी किया। 08 नवम्बर 2016 के नोट बंदी के दौरान काले धन से खरीदी गई भूखंडों पर भाजपा के द्वारा कार्यालय का निर्माण किया गया। कार्यालयों के निर्माण संबंधित जिला के सरकारी ठेकेदारों के द्वारा किया गया जिसका भुगतान रघुवर राज के लूट की राशि से की गई। आज जब प्रदेश में संक्रमण का दौर चल रहा है और भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं के लिए प्रतिबंधित है, वहाँ जिला कार्यालयों के उद्घाटन का औचित्य क्या है?
सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव सह प्रवक्ता, केन्द्रीय समिति, झा.मु.मो.
Report By :- Anjali Kumari (Ranchi)