NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR
बिहार में नाइट कर्फ्यू की ऐसी-तैसी
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पूर्व MLA मुन्ना शुक्ला के भतीजे के जनेऊ में लगाए ठुमके, 300 पर केस दर्ज
वैशाली जिले के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पूर्व विधायक पत्नी अन्नु शुक्ला ने अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़वा दीं। पूर्व विधायक के इस कार्यक्रम में भोजपुरी की टॉप स्टार अक्षरा सिंह भी थीं और उन्होंने भी सरकार की ओर से जारी नियमों की जरा भी परवाह नहीं की। कार्यक्रम में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसे नहीं होना चाहिए था। आयोजन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने पर वैशाली पुलिस ने लिया संज्ञान ले लिया है। पूर्व बिधायक मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के बॉडीगार्ड अमित कुमार समेत पांच नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर लालगंज थाना अध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्यक्र में पूर्व विधायक की मौजूदगी में उनका अंगरक्षक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम में कार्बाइन से हवाई फायरिंग करते दिखा। वीडियो में दिख रहा है कि कार्बाइन से एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाई जाती हैं। बावजूद इसे रोकने की बजाय सभी लोग नाच-गाने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम पूर्व विधायक भाई और डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे के जनेऊ संस्कार के मौके पर आयोजित किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इस दौरान मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए. सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ लेकर बैठा था. हिंदी से लेकर कई भोजपुरी गाने बजे जहां लोग कोरोना को भूलकर आनंद में डूब चुके थे. यह शायद सत्ता के नजदीक और बाहुबली होने का फायदा दिया जा रहा था।
शनिवार को जब इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद यह मामला सामने आया। यहां कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का तो कहीं नामोनिशान नहीं दिखा। किसी के चेहरे पर मास्क तक नजर नही आ रहे थे। वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच में यदि मामला सही पाया गया तो ऑर्केस्ट्रा संचालक एवं कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी करवाई की जाएगी।
Report By :- MUSKAN SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR