Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई ! PLFI के निशाने पर रांची के जमीन कारोबारी, एरिया कमांडर समेत 5 गिरफ्तार, 2 पिस्टल भी जब्त

0 171

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

राजधानी के जमीन कारोबारी इन दिनों पीएलएफआई संगठन के निशाने पर है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पीएलएफआई के एरिया कमांडर विजय बक्शी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी पीएलएफआई संगठन से जुड़े है और इन दिनों संगठन को मजबूत करने के इरादे से जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहे है. रांची पुलिस की टीम ने इनलोगों के पास से 2 पिस्टल जब्त किया है. इसकी पुष्टि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि सभी पीएलएफआई नक्सली की गिरफ्तारी नगड़ी इलाके से हुई है. फिललाल सभी से पूछताछ चल रही है. 

Jharkhand Naxalite Plfi Six Members Arrested In Khunti District - Amar  Ujala Hindi News Live - Jharkhand:सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सल संगठन  Plfi के छह सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

- Advertisement -

जमीन कारोबारियों ने एसएसपी से मिलकर की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार नगड़ी, रिंगरोड इलाके में काम करने वाले जमीन कारोबारियों को इन दिनों लेवी को लेकर लगातार कॉल आ रहे थे. परेशान जमीन कारोबारियों ने मामले की जानकारी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी. फिर एसएसपी के निर्देश एसआईटी का गठन हुआ. टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में थाना के अलावा एसएसपी की क्यूआरटी टीम भी शामिल थी.

पिस्टल जब्त, 4 आरोपी अरेस्ट, गैंगवार मामले में पुलिस की कार्रवाई

पीएलएफआई उग्रवादी नगडी थाना क्षेत्र से  गिरफ्तार किये गये  

बताया जा रहा है, कि पीएलएफआई उग्रवादी नगडी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये हुए थे, जिसकी सूचना एसएसपी को मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.  गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही रांची पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309