CM हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका : भाषा विवाद पर JMM के अंदर घमासान, पूर्व विधायक अमित महतो और उनकी पत्नी ने दिया पार्टी से इस्तीफा
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, रांची
बीते 20 जनवरी को ही अमित महतो ने ऐलान किया था कि अगर एक महीने में स्थानीय और नियोजन नीति पर बात नहीं होती है, तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. रविवार को उन्होंने अपना इस्तीफा शिबू सोरेन को भेज दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को झटका लगा है. रांची के सिल्ली से पूर्व विधायक अमित कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही उनकी पत्नी सीमा महतो ने भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अमित कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि उनको उम्मीद थी कि पार्टी झारखंड की भाषा, माटी, संस्कृति को बचाने और उसे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगी, लेकिन वर्तमान सरकार के रवैया से ऐसा नहीं दिख रहा है.
- Advertisement -
उन्होंने लिखा कि बाहरी भाषाओं को जगह दिए जाने से यहां की नौकरियों में बाहरी लोगों को मौका मिलना तय है. पार्टी खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति बनाने में कोई भी गंभीरता नहीं दिखा रही है. सूबे में सरकार बने दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
दरअसल बीते 20 जनवरी को ही अमित महतो ने ऐलान किया था कि अगर एक महीने में स्थानीय और नियोजन नीति पर बात नहीं होती है, तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. रविवार को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया. बता दें कि अमित कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता था.
अमित महतो ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस्तीफे की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि जेएमएम सरकार के द्वारा अब तक खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को परिभाषित नहीं किया गया है, जबकि भाषाई अतिक्रमण पर भी ध्यान ना के बराबर दिया जा रहा है. इससे वो काफी आहत हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. झारखंडी की माटी और भाषा से उन्हें प्यार है. इससे वो कतई समझौता नहीं करेंगे. पत्नी सीमा महतो ने भी इन्हीं विषयों पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Report By :- NEELAM CHOUDHRY, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, रांची