Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

BIG BREAKING कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में लगी आग, मौके पर पहुंचे आठ दमकल वाहन

0 269

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, पुणे

पुणे: कोविशिल्ड बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट  पर लगी आग - Maharashtra: Fire breaks out at Terminal 1 gate of Serum  Institute of India in Pune - AajTak

Serum Institute of India : पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में आज दोपहर आग लगी. जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट के टर्मिनल वन में आग लगी है. यहां कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बन रही है.लेकिन राहत की खबर है कि आग इंस्टीट्यूट ने नये प्लांट में लगी है, जबकि इंस्टीट्यूट के पुराने प्लांट में वैक्सीन बन रहा है, इसलिए कोविशील्ड वैक्सीन सुरक्षित है. जान-माल के नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है. आग बुझाने में आठ दमकल लगे हुए हैं. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं जो लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है। घटनास्थल पर किसने लोग फंसे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। प्लांट के ऊपर दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है। पांच मंजिला इस प्लांट में कुछ दिनों में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने वाला था।

Report By :- MINAKSHI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, पुणे

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309